भोपाल ।
पिछले दो साल में पर्यटन और संस्कृति विभाग से जुड़े कामों के बारे में जानकारी देते मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी। भोपाल, इंदौर और महेश्वर मध्यप्रदेश की ‘क्रिएटिव सिटी’ बनेंगे। पिछले साल प्रदेश में 14 करोड़ टूरिस्ट आ चुके हैं। इनमें विदेशी भी शामिल हैं। वहीं, 400 होम स्टे संचालित किए जा रहे हैं। इनके जरिए ग्रामीण 7 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। यह बात पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहीं। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभाग को पिछले 2 वर्ष में 18 से अधिक पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
प्रदेश में 900 करोड़ रुपए से 20 सांस्कृतिक और धार्मिक लोकों का निर्माण हो रहा है। वैश्विक पटल पर 10 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों और भोपाल, इंदौर एवं महेश्वर को ‘क्रिएटिव सिटी’ के रूप में विकसित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री लोधी मंगलवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में विकास और सेवा के 2 वर्ष पर केंद्रित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
