भोपाल।
निशातपुरा इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक नाबालिग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि छात्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे उसने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार छात्र सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
