भोपाल ।
राज्य शासन द्वारा डॉ. अवधेश प्रताप सिंह को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार वे आगामी आदेश तक अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर मानव अधिकार आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ. सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। डॉ. सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में प्रभावी कार्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।
