भोपाल।
भोपाल के वल्लभ नगर क्षेत्र में रहने वाले एक बीसीए फाइनल ईयर के छात्र ने अपने जन्मदिन के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार रात छात्र का शव उसके कमरे में मां की साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला। घटना से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान सुशील चौरसिया (23) पुत्र रामस्वरूप चौरसिया के रूप में हुई है। वह एक निजी कॉलेज से बीसीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय घर में था अकेला जानकारी के अनुसार सुशील के माता-पिता रातीबड़ क्षेत्र में नया मकान बनवा रहे हैं और बुधवार सुबह से वहीं गए हुए थे।
Read Also: वंदे भारत के लिए बीएचईएल ने सेमी-हाई-स्पीड ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति
उसके दोनों बड़े भाई भी अपने-अपने काम पर चले गए थे, जिससे सुशील घर में अकेला था। बुधवार को ही उसका जन्मदिन था और रात के समय दोस्तों द्वारा पार्टी की तैयारी की जा रही थी। मां को किया आखिरी फोन पुलिस के अनुसार आत्महत्या से पहले सुशील ने अपनी मां को फोन कर कहा कि “मैं बहुत दूर जा रहा हूं, अपना ध्यान रखना… मैं जान दे रहा हूं।” मां ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद संपर्क नहीं हो सका। जब देर रात माता-पिता घर लौटे तो बेटे का शव फंदे पर लटका मिला।
