भोपाल ।
हेस्टू एचएमएस यूनियन कार्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व हेस्टू एचएमएस के महासचिव हेमंत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहयोगी संगठन केटीयू के अध्यक्ष आरएस ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत ध्वजारोहण कर्मचारियों की मांगों को प्रभावशाली ढंग से प्रबंधन के समक्ष रखने वाले युवा नेता एस. सेंथिल कुमार द्वारा संपन्न किया गया।
इस अवसर पर हेस्टू एचएमएस यूनियन एवं सहयोगी संगठनों (यूएमएस एवं केटीयू) के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुरेश कुमार लोधी, सलाउद्दीन खान, राजेश चौधरी, गौतम मोरे (सहयोगी संगठन), नरेश सिंह जादौन, मनोज बामलिया, भैयालाल पटेल, राजेंद्र कुमार, आरआर बिडोरिया, सुशील कपाल,संतोष साहू, उत्तम माझी, भूपेंद्र सिंह, नारायण बरखानिया, रामनरेश सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, महेंद्र राय, सुनीत तिर्की, कैलाश नारायण मालवीय एवं छोटेलाल कोरी (सहयोगी संगठन) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read Also: बीएचईएल के जवाहर लाल नेहरू स्कूल सीनियर विंग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
कार्यक्रम के दौरान हेस्टू एचएमएस यूनियन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय श्री अमर सिंह राठौर को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने देशभक्ति गीतों एवं नारों के साथ एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
