भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
भोजपुर से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने मंगलवार को यह आदेश दिया और पुलिस को निर्देश दिए कि पटवा को गिरफ्तार कर 16 सितंबर को अदालत में पेश किया जाए।
पटवा पर धारा 420, 409 और 120B के तहत मामला दर्ज है। उनके खिलाफ 70 से अधिक चेक बाउंस केस लंबित हैं। कई मामलों में हाईकोर्ट तक सुनवाई हो चुकी है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है। बावजूद इसके, बार-बार नोटिस मिलने के बाद भी पटवा अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे।
यह भी पढ़िए: मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के कलेक्टर बदले
गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में साइबर सेल ने सुरेंद्र पटवा और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। यह मामला बैंक ऑफ बड़ौदा, इंदौर शाखा की शिकायत पर हुआ था। आरोप है कि पटवा परिवार ने बैंक से जुड़े लेन-देन में गड़बड़ी कर धोखाधड़ी की।
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि पटवा कब तक पुलिस के शिकंजे में रहेंगे