मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रहे MD ड्रग्स केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच कर रही भोपाल क्राइम ब्रांच ने चाचा-भतीजे के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान शावर और यासीन के रूप में हुई है. इन दोनों तस्करों के मोबाइल की तलाशी लेने पर पुलिस को इसमें 2 दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं, जो चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर राज्य में विपक्ष का जोरदार विरोध प्रदर्शन भी जारी है, भोपाल में तो सीएम का पुतला तक फूंका गया.
महिलाओं के शोषण के वीडियो मिले
दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए चाचा-भतीजे के ड्रग तस्करों से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब क्राइम ब्रांच को तस्करों के मोबाइल से ड्रग्स की डीलिंग के साथ-साथ पार्टियों में लड़कियों को नशीला पदार्थ खिलाने, उनका शारीरिक शोषण करने और उनके साथ मारपीट करने के वीडियो भी मिले हैं. तस्करों के मोबाइल से ऐसे 22 से अधिक वीडियो मिले हैं, जिनमें वे लड़कियों को कमरे में बंद करके पीटते हुए दिख रहे हैं. यह खुलासा मामले को और भी गंभीर बना रहा है.
आरोपी ऐसे फंसाते थे लड़कियों को
जांच में सामने आया है कि भतीजा यासीन दुनिया की नजरों में पेशे से एक डीजे है और हबीबगंज इलाके के एक मॉल में स्थित क्लब में काम करता है. यासीन इसी क्लब और पार्टियों में आने वाली महिलाओं और लड़कियों को MD ड्रग्स के जरिए फंसाता था. इसके बाद, वह उनका शारीरिक शोषण भी करता था. यह पैटर्न दर्शाता है कि कैसे ये आरोपी अपनी सामाजिक स्थिति का दुरुपयोग कर अपराध को अंजाम दे रहे थे.
कांग्रेस ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दूसरी ओर, इस मामले को लेकर अब राज्य में सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि ड्रग्स मामले के आरोपी भाजपा नेताओं और मंत्रियों के संरक्षण में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को भोपाल में न केवल सीएम का पुतला फूंका, बल्कि ड्रग्स से आजादी और ड्रग तस्करों को संरक्षण देने वाले नेताओं और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. यह मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है और सरकार पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.
यह भी पढ़िए: IND vs ENG:मैनचेस्टर टेस्ट जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर उठे सवाल, मोहम्मद कैफ ने जताई संन्यास की आशंका