भोपाल:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नशे में धुत दो युवक और युवती वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार बाइक पर झूम रहे हैं। नशे में धुत लड़की चलती हुई बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रही है। हद तो तब हो गई जब रास्ते में आने-जाने लोगों को फ्लाइंग किस करने लगी। इसी बीच रास्ते में चल रहे किसी राहगीर ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग नशे की हालत में हैं। नशे में धुत युवती बाइक पर स्टंट कर रही है। जबकि एक लड़का तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है और दूसरी उस लड़की को संभल रहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड का है। हालांकि इस मामले में भोपाल पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इंटरनेट पर सनसनी बनी युवती
वीआईपी रोड में शराब पीकर सड़क पर हंगामे का वीडियो किस दिन का है इसका खुलासा तो नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह देर रात का वीडियो है। यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया में सनसनी बना हुआ है। लोग लड़की के बारे में पता लगाने की कोशिश में लगे हुए हैं। चलती बाइक पर नशे में धुत युवती खड़े होकर लहरा रही है। ऐसा लग रहा है कि युवती कभी भी बाइक से नीचे गिर सकती है।
किसी की नहीं हुई पहचान
नशे में धुत होकर इन तीनों की पहचान नहीं हुई है। हालांकि वायरल वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर जांच की बात पुलिस के द्वारा कही गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह के कमेंट करके यह वीडियो शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में कोई कह रहा है कि पापा की परी तो कोई कह रहा है कि खुलकर जिंदगी जी रही है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि हमारे भोपाल के कल्चर को क्या हो गया है।