13.7 C
London
Friday, November 7, 2025
Homeभोपालइंदौर में लव जिहाद! कॉलेज चेयरमैन ने 15 साल बाद खोला 'राज',...

इंदौर में लव जिहाद! कॉलेज चेयरमैन ने 15 साल बाद खोला ‘राज’, पत्नी ने लगाए धर्म परिवर्तन के आरोप

Published on

इंदौर

मध्य प्रदेश में लव जिहाद के कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला देश की सबसे क्लीन सिटी इंदौर से सामने आया। यहां के एमआईजी थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। भवंस प्रॉमिनेंट कॉलेज के चेयरमैन समीर मीर के खिलाफ उनकी पत्नी ने जबरन धर्म परिवर्तन, मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 और बीएनए की कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2006 में समीर मीर से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। यह शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। विवाह के बाद उनके दो बच्चे हुए। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन पिछले चार से पांच वर्षों में समीर का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया।

इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव
पीड़िता ने आरोप लगाया कि समीर ने मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाने शुरू कर दिए। वह नमाज पढ़ने लगा और मस्जिद जाने लगा। इसके बाद वह पत्नी पर भी नमाज पढ़ने और बुरका पहनने का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई।

परेशान होकर दर्ज कराई शिकायत
महिला का कहना है कि समीर ने असली धर्म और नाम छुपाकर शादी की थी। शादी के कई वर्षों बाद पता चला कि उसका असली नाम समीर मीर है और वह मुस्लिम है। आरोप है कि समीर ने बच्चों पर भी रोजा रखने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर वर्ष 2020 में उसे और बच्चों को घर से निकाल दिया गया। इसके बाद भी वह मुलाकात कर बार-बार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता रहा। इससे परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई।

एसीपी सोनू डाबर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी समीर मीर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में यह लव जिहाद का पहला मामला नहीं है।

Latest articles

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...

बीएचईएल की हीप इकाई ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में 3 से 06...

बीएचईएल झाँसी में अंतर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल झाँसी में “अंतर इकाई बास्केटबालटूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट...

More like this

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...