भोपाल ।
सीएमआरएस की टीम ने शुक्रवार को मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक ट्रैक, सिंगलिंग और सुरक्षा पैमानों को बारीकी से परखा। सुभाष नगर डिपो में पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट को बारीकी से परखा। केवी विद्वालय और बोर्ड आफिस चौराहे के स्टेशन पर टीम तीन घंटे से अधिक समय तक रही। मेट्रो ट्रेन में टीम के सदस्य घूमे और बारीकी से हर एक सुरक्षा पहलू को चैक किया। इस दौरान एमपी नगर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलती मेट्रो में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सिस्टम जांचा गया। टीम ने सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल और डीआरएम तिराहा स्टेशन पर भी ब्रेकिंग सिस्टम चेक किया। टीम ने सुबह 10 बजे निरीक्षण शुरू कर दिया गया था। निरीक्षण शाम पांच बजे तक चलता रहा। सीएमआरएस के तीन दिवसीय दौरेे के शनिवार को अंतिम दिन निरीक्षण और समीक्षा की जाएगी। इसके बाद टीम भोपाल से रवाना हो जाएगी। राजधानी में मेट्रो का कामर्शियल रन इसी माह शुरू होने की उम्मीद है।
ट्रैक लेवल चैक किया
टीम ने आरकेएमपी स्टेशन पर पानी गिराकर ट्रैक लेवल भी चेक किया ताकि ढाल और जल निकासी की स्थिति का आंकलन किया जा सके। सुभाषनगर डिपो में पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी देखी थी। टीम के लोगों ने मेट्रो ट्रेन में सवार होकर ट्रैक व ट्रेन के अंदर कई तकनीकी पहलुओं की जांच की। पहली बार भोपाल आए मेट्रो कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता भी टीम के साथ मौजूद रहे।
मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए सुरक्षा की अंतिम स्वीकृति देते हैं सीएमआरएस

सीएमआरएस किसी भी मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए सुरक्षा की अंतिम स्वीकृति देते हैं। उनकी रिपोर्ट के बाद ही मेट्रो पर यात्रियों का संचालन शुरू किया जा सकता है।
टीम जल्द देगी अपनी रिपोर्ट
जिस तरह से सीएमआरएस की टीम ने बीते दो दिन में गहन निरीक्षण किया उसे यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि मेट्रो का संचालन अब बेहद जल्द शुरू होने जा रहा है। टीम जल्द ही अपनेी रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। हालांकि शनिवार को टीम के निरीक्षण का अंतिम दिन है।
यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते
पांच जेसीबी काम में लगाईं, ताकि जल्द पूरा हो काम
एक दर्जन से ज्यादा वाहनों के काफिले वाली सीएमआरएस की टीम के स्टेशनों पर पहुंचने के पूर्व ही अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गई थीं। अूधरे कामों को तेजी से पूरा किया तो वहीं केवी स्टेशन के नीचे रोड पर चल रहे काम को तेजी से करने के लिए चार जेसीबी मशीनें काम करती नजर आईं।
