भोपाल
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 57 पंचवटी मार्केट में वार्ड पार्षद सुरेन्द्र वाडीका कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर थी। विशिष्ट अतिथ वार्ड क्रमांक 57 के पार्षद सुरेंद्र बाडीका रहे। यह वार्ड के रहवासियों के लिए विकास के नये आयाम लिखेगा। इस मौके पर श्रीमति गौर ने वार्ड के रहवासियों को बताया कि वे इस वार्ड को गोद लेकर आदर्श वार्ड बनायेंगे । राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी।
खास बात है श्री वाडीका रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक वार्ड भ्रमण के बाद पार्षद कार्यालय में जन समस्याए सुनेंगे ताकि लोगों को अपने काम के लिए परेशान न होना पड़े। इस मौके पर टीआर मिश्रा,केवल मिश्रा, नारायण सिंह पाल, इंदर सिंह परमार, रश्मिी द्विवेदी, गुड्डू सक्सेना, अशोक पटेल, दीपक गुप्ता, बीएल चौकसे, नीलम चौकसे, सरिता पिपलौदे, दीनदयाल राजपूत, तुलाराम नामदेव सहित बड़ी संख्या में वार्ड 57 के लोग मौजूद रहे।
———————————————————————————–
समिति द्वारा कपड़े वितरण
भोपाल। दीपावली की पूर्व संध्या पर सामर्थ्य समाज कल्याण एवं नारी उत्थान समिति द्वारा दीवाली के अवसर पर कपड़े वितरण किए गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लखन मेहरा सचिव ,गौरव फाउंडर मेंबर , संदीप चौहान हमारे आईटी विभाग के संचालक , संतोष सक्रिय कार्यकर्ता सु श्री देविका , अरुण आदि मौजूद थे समिति ने पिपलानी गणेश मंदिर, हबीबगंज गणेश मंदिर, माता मंदिर सिटी, काली मंदिर, इंद्रपुरी शनि मंदिर आदि पर स्वयं जाकर वितरण किए गए जिसमे गर्म कपड़े भी शामिल हैं । विगत 10 वर्षो से संस्था निरंतर सेवा कार्य कर रही हैं ।