MP: मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग में 30 हजार भर्ती जल्द, डिप्टी CM ने की ये घोषणा

नई दिल्ली,

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में 30,000 हेल्थ वर्कर्स की भर्ती करने की घोषणा की है. राज्य सरकार राज्य जल्द ही चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने के लिए 30,000 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, जिनमें 3,000 रिक्तियां डॉक्टर की होगी.

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रविवार को कहा कि पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध होने के बाद जिला अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था में सुधार होगा.

राज्य स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 30,000 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी, जिनमें 3000 डॉक्टर शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 23 अक्टूबर को रीवा में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन करेंगे.

उन्होंने कहा कि इससे न केवल रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए भारी निवेश होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि रीवा हवाई अड्डे का भी जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा और रीवा से भोपाल, इंदौर और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories