29.5 C
London
Friday, July 11, 2025
HomeभोपालMBBS छात्र के राजस्थान से आए दिन आते थे कोरियर, भोपाल से...

MBBS छात्र के राजस्थान से आए दिन आते थे कोरियर, भोपाल से सतना पहुंची नारकोटिक्स टीम, पैकेट खोलते ही ‘झूम’ गई!

Published on

सतना

जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भोपाल नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सतना शहर में दबिश दी। साथ ही एक एमबीबीएस छात्र को संदिग्ध पैकेट के साथ रंगे हाथों पकड़ा। नारकोटिक्स टीम ने छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पाउडर और नशे की टैबलेट्स बरामद की है। हालांकि यह कार्रवाई राजस्थान से जुड़े एक ड्रग नेटवर्क की जांच के तहत की गई है।

दरअसल, शनिवार को सुबह करीब 10 बजे भोपाल नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से सतना में दबिश दी। सीक्रेट तरीके से कार्रवाई करते हुए एक एमबीबीएस के छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में हुई है। वह सतना में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।

ऑनलाइन से मंगवाता था ड्रग्स
भोपाल नारकोटिक्स विभाग को पहले से इनपुट मिला था कि एमबीबीएस छात्र ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता है। शनिवार को जब वह स्टेशन रोड स्थित एक कोरियर सेंटर से संदिग्ध पैकेट लेने पहुंचा था। तभी टीम ने उसे मौके से पकड़ लिया है। उसके पास से मिले कोरियर में पाउडर और नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। जिन्हें तुरंत जब्त कर टीम ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

गोपनीय तरीके से हुई कार्रवाई
भोपाल से आई टीम सुबह लगभग 10 बजे सतना पहुंची थी। ऑपरेशन से पूर्व सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया है।लेकिन पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया। टीम ने छात्र को कामता टोला स्थित बीएसएनएल टावर के पास से दबोचा और उसे सीधे कोतवाली थाने ले आयी है।

नारकोटिक्स टीम छात्र को लेकर भोपाल रवाना
पकड़े गए युवक से नारकोटिक्स टीम ने सिटी कोतवाली में प्रारंभिक पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक उसके नशे की लत और राजस्थान से जुड़े नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद छात्र को नारकोटिक्स टीम भोपाल लेकर रवाना हो गई है।

Latest articles

High BP Remedies:सावधान हाई BP बना साइलेंट किलर जानें कारण लक्षण और बचने के आसान उपाय

High BP Remedies:आजकल लोगों में हाई बीपी (ब्लड प्रेशर) की समस्या बहुत आम हो...

भेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार

भेल, भोपालभेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार,भेल उद्योगनगरी से लगी...

More like this

MP PHQ Transfer Orders:मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल 9 पुलिस इंस्पेक्टर EOW और लोकायुक्त में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए

MP PHQ Transfer Orders: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को प्रशासनिक आदेश जारी करते...

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी, भेल ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन

भोपाल.स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है।...