18.5 C
London
Monday, September 15, 2025
HomeCelebrityPriyanka Chopra Birthday: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा का आज 43वां जन्मदिन बरेली से...

Priyanka Chopra Birthday: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा का आज 43वां जन्मदिन बरेली से हॉलीवुड तक का शानदार सफ़र, जानें कैसे बनीं ‘देसी गर्ल’ से ‘वर्ल्ड स्टार’

Published on

ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा आज 18 जुलाई को अपना 43वाँ जन्मदिन मना रही हैं. उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बरेली से निकलकर प्रियंका ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनके सपनों की उड़ान इतनी ऊँची होगी, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें उस मुकाम पर पहुँचाया है जहाँ पहुँचने का सपना लगभग हर कोई देखता है. यह सच है कि बरेली से निकलकर हॉलीवुड में नाम कमाना उनके लिए आसान नहीं था. आइए, आज उनके जन्मदिन पर प्रियंका चोपड़ा के रोलर-कोस्टर जीवन पर एक नज़र डालते हैं.

मिस वर्ल्ड जीतने के बाद मिली पहचान

प्रियंका चोपड़ा ने सबसे पहले दुनिया की नज़रों में अपनी जगह तब बनाई, जब उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता. उस समय वह सिर्फ़ 17 साल की थीं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्हें चारों तरफ़ से तारीफ़ें मिल रही थीं, लेकिन उनके अपने शहर ने उनका स्वागत नहीं किया. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिस वर्ल्ड जीतने के बाद उन्हें बरेली आने से भी मना कर दिया गया था. हालाँकि, अपनी कड़ी मेहनत और माँ मधु चोपड़ा के सहयोग से प्रियंका ने अपने सपनों को टूटने नहीं दिया.

इस फ़िल्म ने रातों-रात दिलाई लोकप्रियता

मिस वर्ल्ड जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में ऑफर मिलने लगे. यहीं से उनके फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत हुई. प्रियंका ने सबसे पहले फ़िल्म ‘द हीरो-लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखा. इस फ़िल्म में उन्हें दूसरा लीड रोल मिला था, जबकि प्रीति ज़िंटा और सनी देओल मुख्य भूमिकाओं में थे. प्रियंका को लीड फ़िल्म ‘अंदाज़’ मिली जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नज़र आईं. इस फ़िल्म से उन्हें रातों-रात लोकप्रियता मिली.

हिट फ़िल्मों से प्रियंका चोपड़ा ने लगाई हैट्रिक

अपनी डेब्यू फ़िल्म के बाद, प्रियंका चोपड़ा ने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘ऐतराज़’ जैसी फ़िल्में कीं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसके बाद, अभिनेत्री ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘कृष’, ‘फैशन’, ‘अंजाना अंजानी’, ‘डॉन’, ‘दोस्ताना’, ‘कमीने’, ‘मैरी कॉम’, ‘बर्फी’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी कई फ़िल्मों ने प्रियंका चोपड़ा को नाम, शोहरत और स्टारडम दिया.

यह भी पढ़िए: एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में घंस गया रोड, शुक्र है हादसा नहीं हुआ

ऐसे बनीं प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार

अंतर्राष्ट्रीय म्यूज़िक एल्बम ‘इन माय सिटी’ के बाद, प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड में पहला ब्रेक अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ से मिला. यह शो साल 2015 में टेलीकास्ट हुआ था, जिसने प्रियंका को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाई. इतना ही नहीं, अभिनेत्री एक अमेरिकी ड्रामा सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाने वाली पहली साउथ एशियन महिला भी बनीं. यहीं से प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई. दिसंबर 2018 में निक जोनास से शादी करने के बाद, प्रियंका चोपड़ा अब विदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

Sitaare Zameen Par: 12 दिनों में ₹126 करोड़ पार, दर्शकों के दिलों पर राज

Sitaare Zameen Par: 12 दिनों में ₹126 करोड़ पार, दर्शकों के दिलों पर राज,जब...

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: Housefull 5 का दबदबा जारी ठग लाइफ की कमाई धीमी

Housefull 5: अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 5 को रिलीज़ हुए आज 16 जून...