अमेरिका में रहने वाले विदेशी वर्कर्स, स्टूडेंट्स और ग्रीन कार्ड होल्डर्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन सरकार की तरफ से कोई न कोई फरमान जारी कर दिया जा रहा है, जो उनकी टेंशन को आसमान पर पहुंचा दे रहा है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है, जिसने हर किसी की नींद उड़ा दी है। यूएस सिटिजिनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) की तरफ से वीजा और ग्रीन कार्ड होल्डर्स को चेतावनी दी गई है। उनसे नियमों के दायरे में रहने को कहा गया है।
USCIS ने कहा है कि अगर कोई कानून तोड़ता है या उसके ऊपर कई सारे मुकदमे दर्ज हैं, तो उसका वीजा और ग्रीन कार्ड रद्द किया जा सकता है। वीजा और ग्रीन कार्ड रद्द होने का मतलब है कि उस शख्स को अमेरिका छोड़कर जाना पड़ेगा। पिछले कुछ महीनों में अमेरिका से हजारों लोगों को डिपोर्ट किया गया है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि वह ऐसे लोगों को अपने यहां नहीं रखना चाहती है, जिन्होंने कोई अपराध किया है। उसने अवैध रूप से रहने वाले लोगों को डिपोर्ट भी किया है।
USCIS ने क्या चेतावनी दी है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर USCIS ने एक पोस्ट किया, जिसमें चीन के एक शख्स का ग्रीन कार्ड रद्द होने की जानकारी दी गई। पोस्ट में कहा गया, “ग्रीन कार्ड पाना एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं। USCIS लॉस एंजिल्स ने चीन से आए एक ऐसे विदेशी की पहचान की है, जिस पर जालसाजी, लॉन्ड्रिंग और क्रेडिट कार्ड के धोखाधड़ीपूर्ण इस्तेमाल के लिए कई गंभीर आरोप हैं। हमें अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में @ICEgov के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।”
एजेंसी ने चीनी शख्स का नाम नहीं बताया है और ना ही इस बात की जानकारी दी है कि उसने क्या अपराध किया था। लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये मामला सभी ग्रीन कार्ड और वीजा होल्डर्स के लिए एक सबक है। पोस्ट में साफ तौर पर लिखा गया है, “ग्रीन कार्ड और वीजा रद्द कर दिया जाएगा, अगर कोई विदेशी कानून तोड़ता है।” बता दें कि अमेरिका में ग्रीन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है, जो स्थायी रूप से देश में रहना चाहते हैं। वर्कर्स को भी ग्रीन कार्ड मिलता है।