नई दिल्ली,
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव टेस्ला के मालिक एलोन मस्क का एक पोस्ट इन दिनों चर्चा में है. अचानक उन्होंने लिखा कि जापान जल्द खत्म हो सकता है तो लोग हैरान रह गए.दरअसल, एलोन मस्क हमेशा अपनी इस धारणा के बारे में मुखर रहे हैं कि लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए और पृथ्वी पर जनसंख्या बढ़ाने में योगदान देना चाहिए.उन्होंने बार-बार कहा है- लोगों की कमी है. रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि जनसंख्या में गिरावट सभ्यता के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है.
अब हाल में उन्होंने एक्स पर जापान की जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बारे में अपनी राय साझा की है.टेक अरबपति ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर एक पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया.इस पोस्ट में लिखा था- जापान की जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है. प्रत्येक जन्म लेने वाले बच्चे पर दो से अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है. लगभग 125 मिलियन की आबादी के लिए, हर साल करीब दस लाख लोगों को खोना ठीक नहीं है’.
एलोन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर इन न्यूज को कोट करते हुए लिखा- ‘अगर कुछ नहीं बदला तो जापान गायब हो जाएगा’.एक दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 55.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. इसपर लोगों के ढेरों रिएक्शन भी आ रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘दक्षिण कोरिया गुमनामी की दौड़ में जापान को हरा सकता है.’ एक ने कहा, ‘एलोन, जहां तक मुझे पता है, यूरोप में जन्म दर कम है, और अगर यूरोप नहीं बदलता है, तो यह जापान से पहले गायब हो जाएगा’.एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा.’