15 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeधर्मकलियुग के अंत तक बस इतनी रह जाएगी मनुष्य की लंबाई, इंसान...

कलियुग के अंत तक बस इतनी रह जाएगी मनुष्य की लंबाई, इंसान की शारीरिक बनावट से जुड़ीं विष्णु पुराण की 5 भविष्यवाणियां

Published on

वर्तमान में हम समाज में जब भी कोई बुराई या अपराध होता हुआ देखते-सुनते हैं, तो हमारे मुंह से अचानक ही निकल जाता है कि घोर कलियुग चल रहा है। इसका अर्थ यह है कि हमें कहीं न कहीं इस बात का अंदाजा तो है कि कलियुग में हर तरफ बुराई का बोल-बाला रहेगा। कलियुग जैसे-जैसे अपनी चरम सीमा की तरफ बढ़ता जा रहा है, हमें समाज में और भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जैसे, पहले की अपेक्षा अब उम्र बढ़ने के बाद भी लोगों में पहले जैसा ही गुस्सा ही रहता है। वहीं, अगर आप त्रेता या द्वापर युग से तुलना करें, तो आज कलियुग में लोगों की शारीरिक बनावट में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है। विष्णु पुराण में लोगों की लंबाई, उम्र और बनावट से जुड़ीं कई भविष्यवाणियां की गई हैं। आइए, जानते हैं विष्णु पुराण की भविष्यवाणियां।

कलियुग के अंत तक इतनी रह जाएगी मनुष्य की आयु
त्रेतायुग और द्वापर युग की कहानियों में मनुष्य की औसत आयु 100 वर्ष हुआ करती थीं। महाभारत की कथा के अनुसार द्वापर युग में भीष्म पितामहा की आयु 150 वर्ष से भी ज्यादा थी। वहीं, श्रीकृष्ण की आयु लगभग 125 वर्ष थी। वहीं, वाल्मिकी रामायण के अनुसार प्रभु श्री राम ने अयोध्या पर 100 वर्षों से अधिक शासन किया था। अब ऐसे में जाहिर-सी बात है कि त्रेतायुग में भगवान राम की आयु 100 वर्षों से भी ज्यादा थी। विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार कलियुग के अंत में मनुष्य की औसत आयु 12 से 20 वर्ष तक ही रह जाएगी।

कलियुग के अंत तक इतनी रह जाएगी मनुष्य की लंबाई
कई पौराणिक कहानियों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि त्रेता युग और द्वापर युग में मनुष्य की लंबाई 7 फीट तक हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे द्वापर युग का अंत हुआ और कलियुग का आगमन हुआ मनुष्य की लंबाई भी कम होने लगी। कलियुग में मनुष्य की औसत लंबाई साढ़े 5 फीट से लेकर 6 फीट तक हो गई है। विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार कलियुग जब अपनी चरम सीमा पर होगा, तो मनुष्य की लंबाई घटकर 4 इंच तक रह जाएगी।

मनुष्य की आंखे छोटी और कमजोर होती जाएंगी
त्रेतायुग सहित हर युग में प्राकृतिक रूप से मनुष्य की आंखें बहुत ही सुंदर हुआ करती थी। मनुष्य की आंखों की चमक में उसके मनोभावों को भी देखा जा सकता था लेकिन कलियुग में आंखें भी मनुष्य की तरह ही छलने लगी हैं। विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार कलियुग के अंत तक मनुष्य की आंखों की बनावट में भी कई बदलाव आएंगे। औसत रूप से मनुष्य की आंखें छोटी होती जाएंगी। वहीं, उम्र से पहले ही मनुष्य की आंखें कमजोर होने लगेंगी, बिल्कुल आस-पास खड़े मनुष्य भी एक-दूसरे को नहीं देख पाएंगे।

मनुष्य भंयकर त्वचा रोगों से घिरा रहेगा
त्रेतायुग और द्वापर युग में मनुष्य प्राकृतिक तरीकों से अपनी सुंदरता को बनाए रखता था। आयुर्वेद में उल्लेखित कई जड़ी-बूटियों का उपयोग करके स्त्रियां कई दशकों तक युवा नजर आती थीं। वहीं, पुरुषों की त्वचा पर भी एक विशेष प्रकार की चमक नजर आती थीं, लेकिन कलियुग में मनुष्य अपने चेहरे की प्राकृतिक चमक को खोता जा रहा है। विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार कलियुग के अंत तक मनुष्य कई प्रकार के त्वचा रोगों से घिर जाएगा और चेहरे पर नाम मात्र की चमक भी नहीं बचेगी।

मनुष्य की मांसपेशियां सिकुड़ती जाएगी
त्रेतायुग और द्वापर युग में मनुष्यों के बाहुबल की सराहना दूर-दूर तक फैलती थी। इन दोनों ही युगों में ऐसे योद्धा हुआ करते थे, जो बिना किसी अस्त्र के केवल अपने बाहुबल और मांसपेशियों के बल पर अपने शत्रुओं को मार देते थे लेकिन वर्तमान में लोगों की शारीरिक क्षमता कम होती जा रही है। अब लोग थोड़ी-सी मेहनत के बाद ही थककर चूर हो जाते हैं। विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार कलियुग में मनुष्य की मांसपेशियां सिकुड़ती जाएंगी जिसका प्रभाव मनुष्य की क्षमताओं पर पड़ेगा।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

एमएसएमई जागरूकता एवं वित्तीय क्षमता कार्यशाला का आयोजन— गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से कार्यक्रम

भेल भोपाल।गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एक फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म के सहयोग से जो एमएसएमई व्यापार...

कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने “पैरामीट्रिक मॉडलिंग का समापन समारोह

भेल भोपाल।कॉर्पोरेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सीआईएसटी ऑडिटोरियम में आयोजित एक समापन समारोह...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...

More like this

Pitru Paksha 2025 :आज है चतुर्थी श्राद्ध, जानें विधि और उपाय

Pitru Paksha 2025 :पितृ पक्ष पूर्वजों को याद करने और उनका आशीर्वाद पाने का...

Pitru Paksha 2025 : पूर्णिमा श्राद्ध से शुरू होगा पितृ पक्ष, इन अचूक उपायों से पितरों को करें प्रसन्न!

Pitru Paksha 2025: हिंदुओं में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों...

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...