17.2 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeधर्मअबकी बार धनतेरस पर घर लाएं देवी लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, खुल...

अबकी बार धनतेरस पर घर लाएं देवी लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति, खुल जाएंगे भाग्य के बंद दरवाजे, खूब पाएंगे धन

Published on

धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी की मूर्ति घर में लाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी आपके घर में वास करती हैं और आपके पूरे परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं। इसके साथ ही इस बार दिवाली गजकेसरी योग में मनाई जाएगी। जो कि धन, वैभव और ऐश्‍वर्य की प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ योग माना जाता है। इसि‍लए धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी के गजलक्ष्‍मी रूप की मूर्ति या तस्‍वीर लाना शुभ होगा। इस मूर्ति में मां लक्ष्‍मी के दोनों तरफ हाथी होते हैं और वे अपनी सूंड से जल वर्षा करने की मुद्रा में होते हैं। शास्‍त्रों में भी बताया गया है कि धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी के गजलक्ष्‍मी स्‍वरूप वाली मूर्ति या फिर तस्‍वीर घर में लगानी चाहिए। इसको घर लाने से जहां आपके घर का वास्‍तु दोष दूर होता है वहीं मां लक्ष्‍मी की कृपा भी साल भर आपको मिलती है। आइए इस बारे में आपको बताते हैं विस्‍तार से और जानते हैं इस मूर्ति को घर लाने के फायदे।

धनतेरस पर घर लाएं मां लक्ष्‍मी की ऐसी मूर्ति
धनतेरस पर मां लक्ष्‍मी की ऐसी तस्‍वीर घर लाएं कि मां लक्ष्‍मी उसमें बैठी हुई मुद्रा में होनी चाहिए। उस मूर्ति में मां लक्ष्‍मी का एक हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में हो और दूसरे हाथ से सोने की मोहरें गिर रही हों। मान्‍यताओं के अनुसार ऐसी मूर्ति को घर में स्‍थापित करने से आपके घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है और धन की समस्‍या नहीं होती।

इस दिशा में रखें मां लक्ष्‍मी की मूर्ति
गजलक्ष्‍मी की मूर्ति रखने के लिए उत्‍तर या फिर उत्‍तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। अगर आप इस मूर्ति को अपने घर के पूजा के स्‍थान में रखना चाहते हैं तो भी मंदिर में इसको रखने की दिशा उत्‍तर या फिर उत्‍तर-पूर्व होनी चाहिए। इस दिशा में धन की देवी मां लक्ष्‍मी का वास माना गया है। इस दिशा में मां गजलक्ष्‍मी की मूर्ति या फिर तस्‍वीर लगाने से परिवार के सदस्‍यों की निरंतर तरक्‍की होती है और आपको व्‍यापार में उन्‍नति प्राप्‍त होती है।

मिट्टी की मूर्ति ही खरीदें
पूजा घर में रखने के लिए मां लक्ष्‍मी की मिट्टी की मूर्ति खरीदनी चाहिए और इसे धनतेरस के शुभ अवसर पर अपने मंदिर में स्‍थापित करना चाहिए। दीपावली के बाद मां लक्ष्‍मी की पुरानी मूर्ति को प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपको आने वाले साल में तरक्‍की के शुभ अवसर प्राप्‍त होंगे और आपके घर पर साल भर मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी। ऐसी तस्‍वीर घर में लाने से मां लक्ष्‍मी आपकी तरक्‍की ही राह में आने वाले सभी संकटों को दूर करती हैं और आपको जीवन में उन्‍नति प्रदान करती हैं।

गणेशजी की मूर्ति होनी चाहिए ऐसी
धनतेरस के दिन मां लक्ष्‍मी के साथ ही शुभ लाभ के देवता गणेशजी की प्रतिमा घर में लानी चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है। गणेशजी की प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए कि वह अपनी सवारा मूषक यानी कि चूहे पर बैठे हों। भगवान गणेश की सूंड बाई तरफ होनी होनी चाहिए। ऐसी मूर्ति सौभाग्‍य प्रदान करने वाली मानी जाती है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

Pitru Paksha 2025 :आज है चतुर्थी श्राद्ध, जानें विधि और उपाय

Pitru Paksha 2025 :पितृ पक्ष पूर्वजों को याद करने और उनका आशीर्वाद पाने का...

Pitru Paksha 2025 : पूर्णिमा श्राद्ध से शुरू होगा पितृ पक्ष, इन अचूक उपायों से पितरों को करें प्रसन्न!

Pitru Paksha 2025: हिंदुओं में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है. इस दौरान पितरों...

Sant Premanand News: संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते हैं मुस्लिम युवक, लिखा भावुक पत्र

Sant Premanand News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने संत...