14.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्य'ED थाने की पुलिस जैसे काम कर रही', कांग्रेस से गठबंधन पर...

‘ED थाने की पुलिस जैसे काम कर रही’, कांग्रेस से गठबंधन पर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात

Published on

बाराबंकी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी पर चुन चुनकर वार किए। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग पीडीए से घबराए हुए हैं। इसी घबराहट की वजह से ही भाजपा अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देना पड़ रहा हो, वह देश खुशहाल कैसे होगा। अखिलेश यादव ने ईडी को थाने की पुलिस बता डाला।

कांग्रेस से गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश?
कांग्रेस से बिना बातचीत के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची निकालने के आरोपों पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सीटों के तालमेल को लेकर हमारी वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ सींट बंटवारे और गठबंधन के लिये जीत ही केवल एक-मात्र आधार है। उसी आधार पर दोनों दल आपस में बातचीत कर रहे हैं। बहुत जल्द ही सपा और कांग्रेस में सहमति बन जाएगी। जिसके बाद इंडिया गठबंधन और पीडीए दोनों मिलकर एनडीए को हराएंगे। वहीं ईवीएम को लेकर अखिलेश यादव ने कही कि जब भाजपा हटेगी, तभी ईवीएम भी हट पाएगी। क्योंकि विकसित देशों में भी बैलेट पेपर से ही वोटिंग होती है, ऐसे में 80 हारते ही ईवीएम हट जाएगी।

90 फीसदी लोग भाजपा सरकार के खिलाफ- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए गठबंधन 90 फीसदी लोगों का है। जिसमें अगड़े-पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आधी आबादी शामिल हैं। यह 90 फीसदी लोग भाजपा सरकार के खिलाफ हैं। सभी लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और चौपट कानून व्यवस्था से नाराज हैं। भाजपा को उत्तर प्रदेश से हटाना हम सभी की प्राथमिकता है।

‘भाजपा के लोग पीडीए से घबराए हुए’
ज्ञानवापी में व्यासजी के तहखाने में 31 साल बाद पूजा शुरू होने के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ फैसले जिला प्रशासन अपने स्तर पर लेता है। 30 साल पहले की बात को इस तरह से उठाना और किसी सरकार पर पूजा बंद कराने जैसा आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पीडीए से घबराए हुए हैं। इसी घबराहट की वजह से ही भाजपा अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है।

फ्री में राशन खाने वाला देश खुशहाल कैसे होगा- अखिलेश
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को अखिलेश यादव ने कंफ्यूजिंग बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान और नौजवान के हाथ में कुछ भी नहीं आया। 10 साल बाद आखिरी बजट से सभी को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इस बार का बजट ने भी सभी को निराश किया। उन्होंने कहा कि जिस देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देना पड़ रहा हो, वह देश खुशहाल कैसे होगा। जब तक विदेश से ही सारा सामान मंगाते रहेंगे। हमारे यहां उद्योग और कारखाने नहीं लगेंगे। तब तक हमारे लोगों को बढ़ावा कैसे मिलेगा। इसलिये सरकार को इस तरफ कुछ कदम उठाने पड़ेंगे।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...