नई दिल्ली।
रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत दी है। 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्राओं के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह ही सस्ती बनी रहेंगी। इसके अलावा, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। रेलवे ने उपनगरीय (सब-अर्बन) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
रेलवे को क्यों पड़ी किराया बढ़ाने की जरूरत रेलवे मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, किराया बढ़ोतरी का फैसला परिचालन लागत (ऑपरेशनल कॉस्ट) में हो रही लगातार वृद्धि और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए लिया गया है। रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने, नई ट्रेनें चलाने और स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए लगातार निवेश कर रहा है, जिसके चलते कुछ श्रेणियों में किराया संशोधन किया गया है।
