15.8 C
London
Saturday, July 5, 2025
Homeकॉर्पोरेटतालिबान के राज में अफगानी करेंसी का कमाल, अमेरिका, चीन...सबको पछाड़कर कैसे...

तालिबान के राज में अफगानी करेंसी का कमाल, अमेरिका, चीन…सबको पछाड़कर कैसे बना ‘अव्वल’

Published on

नई दिल्ली

अगर आतंकवाद की बात होती है, तो सबसे पहले जो नाम याद आता है , वो है तालिबान। साल 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया। तालिबान के कब्जे के बाद से वहां की हालात लगातार बदतर ही हुए है। चाहे वहां की महिलाओं की बात हो, सुरक्षा की या फिर मानव अधिकारों की। तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान की स्थिति में बिगड़ती ही चली गई, लेकिन अफगानी करेंसी को लेकर रिपोर्ट आई है, वो हैरान कर देने वाली है। तालिबान के शासन के बाद से अफगानिस्तान की करेंसी अफगानी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही में अफगानिस्तान की करेंसी अफगानी ने दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

अफगानी का प्रदर्शन सबसे अच्छा
रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की करेंसी अफगानी के मूल्य में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। तालिबान के शासन के बाद से भले ही अफगानिस्तान की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति चिंताजनक बनी हो, लेकिन अफगानी करेंसी की मजबूती ने सबको हैरान किया है। महिलाओं के प्रति अत्याचार और मानवीय अधिकारों के दमन के चलते अफगानिस्तान का मानवीय इंडेक्स नीचे सरकता जा रहा है, लेकिन पैसों के इंडेक्स ने इसे सबसे ऊपर खड़ा कर दिया है। चीन और अमेरिकी करेंसी को भी पछाड़कर यह सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन गई।

चीन और अमेरिका को भी पछाड़ा
सितंबर तिमाही में अफगानी करेंसी ने दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगानी करेंसी के मूल्य में 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं इस साल में अब तक इस करेंगी ने कुल 14 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है। पहले ये तीसरे नंबर पर थी, लेकिन कोलंबिया और श्रीलंका की करेंसी को पीछे छोड़कर अब यह नंबर 1 पर पहुंच गई है। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली करेंसी का मतलब उसका रंग-रूप नहीं बल्कि मार्केट में उसका प्रचलन बढ़ना है। मार्केट में इसकी मौजूदगी बढ़ी।

क्यों आई अफगानी करेंसी में तेजी
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण अफगानिस्तान वैश्विक वित्तीय प्रणाली से अलग-थलग पड़ा है। वहां बेरोगजारी, गरीबी उच्च स्तर पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान के दो तिहाई से अधिक परिवार अपनी जरूरत की चीजें भी पूरा नहीं कर पाते हैं। आर्थिक दिक्कतों की वजह से उसे काफी वित्तीय मदद मिलती है। सयुंक्त राष्ट्र साल 2021 से ही अफगानिस्तान को 4 करोड़ रुपये भेज रहा है। वैश्विक प्रतिबंधों के कारण उसे अरबों डॉलर की मानवीय मदद मिलती रही है। वहीं एशियाई पड़ोसी देशों के साथ व्यापर में बढ़ोतरी के चलते उसकी करेंसी में मजबूती आ रही है। तालिबान ने अफगानी करेंसी को मजबूती देने के लिए डॉलर और पाकिस्तानी रूपये में रोक लगा दी। डॉलर को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया। जिसके कारण अफगानी करेंसी को मजबूती मिली है।

Latest articles

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

MP OBC Reservation Update: सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख राज्य सरकार से पूछा- 13% पद क्यों रोके

MP OBC Reservation Update:मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण...

Aaj Ka Rashifal: 5 जुलाई 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन जानें इन 12 राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal: आज 5 जुलाई 2025 को दशमी तिथि सुबह 6:58 बजे तक...

मंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ का शुभारंभ

भेल भोपालमंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर'...

More like this

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव

8th Pay Commission:अब है 8वें वेतन आयोग की बारी हर 10 साल में बदलाव,भारत...

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में दिखेगा कंट्रीब्यूशन और बैलेंस जाने

फ्री में चेक करें पीएफ बैलेंस, ईपीएफओ की मिस्डकॉल-एस एमएस सर्विस से मिनटों में...

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: यदि आपको भी PF निकालने में आ रही है दिक्कत तो जानिए क्या करें

FACING ISSUES WITH PF WITHDRAWAL: लगभग सभी भारतीय कर्मचारियों का एक PF (प्रोविडेंट फंड)...