6.5 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराज्यप्लास्टिक हटाते ही चादर के जैसे हाथ में आ गई सड़क, महाराष्ट्र...

प्लास्टिक हटाते ही चादर के जैसे हाथ में आ गई सड़क, महाराष्ट्र में PM सड़क योजना में घोटाला!

Published on

जालना

महाराष्ट्र के जालना जिले में प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना के तहत एक बड़ा घोटाला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने खुद सड़क निर्माण में हुए दोयम दर्जे के काम लेखाजोखा लिया है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो देखकर आपका भी माथा घूम जायेगा। आइये आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में क्या है। दरअसल जालना जिले की अम्बड़ तहसील में हस्तपोखरी-कर्जत सड़क का डामरीकरण का काम शुरू है। आरोप है कि इस सड़क को बनाने में ठेकेदार ने बेईमानी, भ्रष्टाचार और घटिया काम की सारी हदें पार कर दी हैं। जब यह सड़क बन गई और लोगों ने इसपर आवाजाही शुरू की तब उन्हें यहां हुए घोटाले का पता चला। ग्रामीणों ने पाया कि सड़क के नीचे के एक प्लास्टिक बिछाई गई है। जिसके ऊपर ठेकेदार ने डामर की 40 एमएम की मोटी परत सड़क पर लगाई है, जो बड़ी आसानी से निकल जा रही है।

लेकिन हद तो तब हो गयी जब ग्रामीणों ने प्लास्टिक को उठाया तो पूरी सड़क ही उखड़ गयी। जैसे आप बिस्तर पर बिछी चादर को उठाते हैं बिलकुल उसी तरह यह सड़क भी उखड़ गई। अब इस सड़क को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है। सड़क निर्माण के दौरान घटिया काम होने की आशंका ग्रामीणों को होने पर उन्होंने इस काम की पोल खोल दी है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग
अब नागरिकों ने पूरे काम की जांच कर ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यह सड़क कर्जत से हस्त पोखरी जालना-अम्बड़ राजमार्ग को जोड़ने वाली 10 किमी लंबी सड़क है। जिसमें से 9.30 किमी डामरीकरण और 700 मीटर सीमेंटीकरण किया गया है। इस काम का ठेका जालना के राणा कंस्ट्रक्शन के पास है। तकरीबन 9 दिन पहले जब यह काम शुरू हुआ था तब से ही स्थानीय नागरिक नाखुश थे। उन्हें लग रहा था कि यह काम निम्न स्तर का किया जा रहा है। लेकिन, चूंकि सड़क बन रही है इसलिए लोगों की तकलीफें कुछ काम होंगी यह सोचकर तब किसी ने कुछ बोला नहीं। लेकिन, जैसे-जैसे काम आगे बढ़ा, लोगों को काम की गुणवत्ता को लेकर शक होने लगा। जब कुछ नागरिकों को सड़क किनारे डामर के नीचे एक पॉलीथिन शीट दबी हुई मिली तो उन्होंने उसे खींचा और डामर की परत चटाई की तरह निकल गई।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...