22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यनासिर पठान बनकर आयुष ने दी थी कुंभ मेला उड़ाने की धमकी,...

नासिर पठान बनकर आयुष ने दी थी कुंभ मेला उड़ाने की धमकी, सोशल मीडिया से फैली दहशत; आरोपी गिरफ्तार

Published on

पूर्णिया

बिहार के पूर्णिया से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक ने फर्जी नाम बता कर प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। आयुष कुमार जायसवाल ने नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

धमकी मामले में प्रयोगराज में दर्ज किया गया था मुकदमा
यूपी पुलिस ने पूर्णिया जिले की पुलिस के सहयोग से आयुष कुमार जायसवाल को भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के खिलाफ यूपी के प्रयागराज में मामला दर्ज किया गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल भवानीपुर के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड-4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है।

31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से दी थी धमकी
यूपी पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी दी गयी। इसके बाद प्रयागराज पुलिस की ओर से धमकी देने वाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलाने वाले के संबंध में जांच शुरू किया गया। प्रयागराज से आयी पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करके हुए उसे अपने साथ लेकर चली गयी।

फेक आईडी बनाकर युवक की ओर से दी गई थी धमकी
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय कुमार ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। फेक आईडी बनाकर कुम्भ मेला उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके खिलाफ यूपी पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच किये जायेंगे।

धमकी देने के बाद आरोपी नेपाल चला गया
31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर प्रयागराज महाकुंभ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गया था पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गयी है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था। वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गयी है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this