4.4 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयऋषि सुनक के करीबियों को चुन-चुनकर हटा रही ब्रिटेन की नई पीएम...

ऋषि सुनक के करीबियों को चुन-चुनकर हटा रही ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस

Published on

लंदन

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने करीबियों को कैबिनेट में अहम पद देने शुरू कर दिए हैं। वह बड़ी ही बेदर्दी से अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक के करीबियों को चलता कर रही हैं। पीएम ट्रस ने अपने करीबी और विश्‍वासपात्र क्वासी क्वारटेंग को चांसलर नियुक्‍त किया है। इसके अलावा क्वारटेंग पर तेजी से बढ़ रहे ऊर्जा संकट से निबटने का जिम्‍मा सौंपा गया है। ट्रस, सुनक को हराकर 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट पहुंची हैं और यहां पर वह अपनी कैबिनेट के नामों पर विचार-विमर्श कर रही हैं। ट्रस, ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री हैं।

ट्रस ने मानी चुनौतियों की बात
महारानी एलिजाबेथ ने बोरिस जॉनसन के इस्‍तीफे के बाद लिज ट्रस को औपचारिक तौर पर देश का प्रधानमंत्री नियुक्‍त कर दिया। ट्रस ने अपने पहले भाषण में ऊर्जा की बढ़ती कीमतों को प्राथमिकता करार दिया। उन्‍होंने कहा, ‘जो चुनौतियां हमारे सामने हैं, उनसे घबराने की जरूरत नहीं है।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘तूफान चाहे जितना भी बड़ा क्‍यों न हो, ब्रिटेन के लोग बहुत मजबूत हैं।’

क्‍वासी को बिजनेस सेक्रेटरी के पद से अब सबसे अहम पोस्‍ट पर प्रमोट किया गया है। अब वह चांसलर के तौर पर देश के खर्चे को संभालेंगे। वह शुरुआत से ही ट्रस के समर्थक थे और उन्‍होंने ही इस पद के लिए ट्रस का नाम आगे बढ़ाया था। अब ट्रस ने उन्‍हें इतना बड़ा पद देकर ईनाम दिया है। उनके सामने सबसे बड़ा लक्ष्‍य और प्राथमिकता आर्थिक तरक्‍की को बढ़ाना और महंगाई को नियंत्रित करना होगा। वह मिनी बजट के जरिए ट्रस के टैक्‍स में कटौती के वादे को देखेंगे। इसके अलावा वह घरों और बिजनेस ऊर्जा डील में भी मदद करेंगे।

भारत की ब्रेवरमैन भी हुईं शामिल
लिज ट्रस की कैबिनेट में भारतीय मूल की इकलौती सांसद सुएला ब्रेवरमैन को भी जगह मिली है। 47 साल की ट्रस ने ब्रेवरमैन को गृह मंत्रालय सौंपा है और इससे पहले जॉनसन कैबिनेट में प्रीति पटेल के पास यह विभाग था। 42 साल की सुएला ब्रेवरमैन भारत के गोवा की रहने वाली हैं और इस समय अटॉर्नी जनरल हैं। ब्रेवरमैन, ट्रस की सबसे बड़ी समर्थक हैं।

जुलाई के मध्‍य में जब ट्रस दूसरे बैलेट राउंड में पीछे हो गई थीं तो ब्रेवरमैन ने उनके लिए पूरा जोर लगा दिया था। सुएला ने उस समय कहा था, ‘लिज अब पीएम बनने के लिए तैयार हैं। उन्‍हें किसी से इस बारे में सीखने की जरूरत नहीं है। यह काम मुश्किल है और इसे ठीक से करने की जरूरत है। पार्टी के लिए छह साल काफी मुश्किल रहे हैं। स्थिरता इस समय बहुत जरूरी है।’ अब माना जा रहा था कि ट्रस उन्‍हें उनके समर्थन के ईनाम के तौर पर उन्‍हें सरकार में कोई बड़ा पददे सकती हैं।

और कौन-कौन नाम
जेम्‍स क्‍लेवेरली को लिज ट्रस ने विदेश सचिव का पद सौंपा। इससे पहले उन्‍होंने थोड़े समय के लिए शिक्षा मंत्री की जिम्‍मेदारी संभाली थी। व‍ह विदेश विभाग में भी मंत्री रह चुके हैं और ट्रस के जूनियर थे। ब्रिटेन के टॉप डिप्‍लोमैट के तौर पर उनकी जिम्‍मेदारियां और बढ़ जाएंगी। ऐसे समय में जब कि यूक्रेन में जंग चल रही है और चीन लगातार आक्रामक बना हुआ है, वह ब्रिटेन का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। इससे अलग माइकल डॉनेलैन को संस्कृति विभाग, केमी बैडेनॉच को वाणिज्‍य मंत्रालय, थेरेसा कॉफी डिप्‍टी पीएम हैं और उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय सौंपा गया है। बेन वैलेस को देश के रक्षा मंत्री का पद मिला है।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

More like this

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...