रायपुर
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रियासतकालीन मेले में बीजेपी सांसद भोजराज नाग पर देवी आ गई। यह घटना मेले की शुरुआत के दौरान हुई। सांसद नाग ने बताया कि बस्तर में मेले की शुरुआत देवी-देवताओं की उपस्थिति से होती है। यह एक पुरानी परंपरा है। इस दौरान उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे एक ठेकेदार को फोन पर गाली देते दिख रहे थे।
धूमधाम से हुई शुरूआत
कांकेर में रियासतकालीन मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। बीजेपी सांसद भोजराज नाग भी इस मेले में शामिल हुए। मेले के दौरान उनके ऊपर देवी आ गई। सांसद नाग ने बताया कि बस्तर में देवी-देवताओं के साथ मेले की शुरुआत करना एक पुरानी परंपरा है। वह इसी परंपरा का पालन कर रहे थे। सांसद नाग देवी-देवताओं के साथ राजमहल से मेलाभाठा मैदान पहुंचे। यहां एक खंभे की परिक्रमा करके मेले की शुरुआत की जाती है। इस मेले में देवी-देवताओं की पूजा और सेवा की जाती है। राजकुमार आदित्य प्रताप देव के निर्देश पर मेले की शुरुआत हुई।
राजमहल पहुंचे सभी देवी देवता
राजकुमार आदित्य प्रताप देव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कांकेर में रियासतकालीन मेले के दौरान सभी देवी-देवता राजमहल पहुंचे। उनका स्वागत किया गया और फिर उन्हें मेला स्थल ले जाया गया। मेला स्थल पर देवी-देवताओं से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।
देश विदेश से आते हैं सैलानी
कांकेर मेले में हर साल देश-विदेश से सैलानी आते हैं। उनके रुकने के लिए राजमहल के कॉटेज में व्यवस्था की जाती है। इस साल भी कई विदेशी पर्यटक मेले में शामिल हुए। बस्तर की परंपरा और त्योहारों को देखकर पर्यटक काफी खुश हुए।
200 साल से पुराना इतिहास
कांकेर मेले का इतिहास 200 साल से भी पुराना है। इस मेले की शुरुआत कांकेर रियासत के राजा नरहरदेव ने 1853 से 1903 के बीच अपने शासनकाल में की थी। तब से टिकरापारा मैदान को मेलाभाठा कहा जाता है। आज भी राजपरिवार हर साल के पहले रविवार को यह वार्षिक मेला आयोजित करता है। इस समय तक फसलों की कटाई हो चुकी होती है। किसान अपनी फसल बेचकर पैसे कमा लेते हैं और मेले में खरीदारी करते हैं। इस मेले में कांकेर शहर के सात शीतला माता और सैकड़ों देवी-देवता शामिल होते हैं। कांकेर शहर के भंडारीपारा, शीतलापारा, माहुरबंदपारा, टिकरापारा, अन्नपूर्णापारा के लोग मोखला मांझी का ध्वज और आंगादेव लेकर राजमहल पहुंचते हैं।
गाली-गलौज का पुराना वीडियो वायरल
कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नाग एक ठेकेदार को फोन पर गाली देते हुए सुनाई दे रहे थे। वीडियो में वे कहते हैं, ‘मैं तेरा बाप बोल रहा हूँ।’ इस पर सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें गाली दी गई थी, इसलिए उन्होंने भी गाली दी। इस घटना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सांसद की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, ‘ये कांकेर के सांसद महोदय भोजराज नाग हैं। उन्हें कोई व्यक्ति फोन पर गाली दे रहा है। उनकी नाराजगी स्वाभाविक है। सांसद का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए। लेकिन क्या सांसद को भी संयम नहीं रखना चाहिए? बेवजह किसी का बाप बनकर मां की गाली देना भी सांसद को शोभा नहीं देता।’