8.4 C
London
Friday, January 23, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयडोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक ही झटके में 9 लाख प्रवासियों का...

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक ही झटके में 9 लाख प्रवासियों का परमिट किया कैंसिल, तुरंत देश छोड़ने का आदेश

Published on

वॉशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे करीब 9 लाख प्रवासियों को तगड़ा झटका दिया है। ये प्रवासी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के समय लाई गई CBP One ऐप नीति के जरिए अमेरिका आए थे। ट्रंप प्रशासन ने बाइडन की नीति को पलटते हुए इन प्रवासियों के अमेरिका में रहने के लीगल परमिट खत्म कर दिए हैं। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने सोमवार को इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि CBP One ऐप से आए प्रवासियों को तुरंत देश छोड़ना होगा।

जनवरी 2023 के बाद से बाइडन प्रशासन के इस ऐप नीति के तहत 9 लाख से ज्यादा प्रवासी अमेरिका आए। उन्हें इस कार्यक्रम में दो साल के लिए अस्थायी तौर पर अमेरिका में रहने और काम करने की इजाजत मिलती है। DHS ने कहा है कि उसने इन परमिटों को रद्द कर दिया है। ऐसे में ये प्रवासी खुद ही अमेरिका छोड़कर चले जाएं। DHS का कहना है कि ये कदम सीमाओं को सुरक्षित रखने और देश की सुरक्षा बेहतर करने के लिए उठाया गया है।

प्रवासियों को भेजे जा रहे हैं मेल
एसोसिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ईमेल के जरिए लोगों से अमेरिका छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। एक कानूनी सहायता समूह, अल ओट्रो लाडो ने बताया कि जिन लोगों को ये नोटिस मिले हैं, उनमें से ज्यादातर कुछ होंडुरास, अल सल्वाडोर और मेक्सिको से हैं। नोटिस मिलने के बाद इन लोगों में बैचेनी है। ये लोग अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित्ता से घिर गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जनवरी में सत्ता संभालने के बाद से जिन नीतियों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। उनमें सबसे अहम दूसरे देशों के सामान पर टैरिफ बढ़ाना और अमेरिका से विदेशी लोगों को निकालना है। ट्रंप प्रशासन ने बाइडेन के समय की कई ऐसी नीतियों को बदल दिया है, जो अमेरिका में विदेशियों कोमा नवता जैसे मुद्दों पर शरण की बात कहती हैं।

ट्रंप प्रशासन ने क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला से आए 5,32,000 प्रवासियों के अमेरिका में शरण के प्रोग्राम को भी 24 अप्रैल से खत्म करने का फैसला लिया है। ट्रंप प्रशासन ने 11 लाख लोगों के लिए अस्थायी संरक्षित स्थिति (TPS) भी खत्म कर दी है। इनमें ज्यादातर वेनेजुएला और हैती के लोग शामिल हैं। इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ भी अभियान चला रखा है।

Latest articles

बीएचईएल झांसी में राजभाषा एवं गुणवत्ता वृत्त पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भेल झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), झांसी के जयंती...

बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने 61वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया

भेल हरिद्वार।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  के. सदाशिव मूर्ति...

बीएचईएल में नव-नियुक्त अभियंता प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भेल हरिद्वार।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में नव-नियुक्त अभियंता प्रशिक्षुओं के लिए कॉमन इंडक्शन...

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...