15.6 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयसत्ता की ताकत : ट्रंप को हश मनी केस में राहत, नहीं...

सत्ता की ताकत : ट्रंप को हश मनी केस में राहत, नहीं जाना होगा जेल, शपथ से पहले सभी 34 आरोपों में बिना शर्त छूटे

Published on

वॉशिंगटन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने से जुड़े आपराधिक मामले (हश मनी केस) में राहत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में बिना शर्त छूट गए हैं, उनको इस केस में जेल नहीं जाना होगा और ना ही जुर्माना देना होगा। कोर्ट ने शुक्रवार को ये फैसला सुनाया है। डोनाल्ड ट्रंप इस केस में दोषी पाए गए थे, ऐसे में न्यायाधीश जुआन मर्चन ने 78 वर्षीय ट्रंप को बिना शर्त रिहाई की सजा सुनाई। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कार्यवाही को रोकने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद मैनहट्टन में न्यूयॉर्क स्टेट की अदालत ने शुक्रवार को फैसला सुनाया।

जस्टिस मर्चन ने फैसला सुनाते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को बिना शर्त इस मामले में छोड़ना देश के सर्वोच्च पद का अतिक्रमण किए बगैर वैध सजा है। ट्रंप पर साल 2016 में एक स्कैंडल से बचने के लिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को चुप रहने के बदले में गुप्त रूप से पैसों का भुगतान करने का मामला चल रहा था। इस मामले में उन्हें पिछले साल मई में दोषी ठहराया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते साल के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप आपराधिक दोषसिद्धि के साथ पदभार संभालने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे।

ट्रंप बोले- ये केस राजनीति से प्रेरित
डोनाल्ड ट्रंप बिना शर्त रिहाई के बाद भी जस्टिस मर्चन की अदालत में स्थायी रिकॉर्ड पर दोष सिद्धि दर्ज करेंगे। हालांकि ये बिना किसी अन्य कानूनी दंड जैसे हिरासत, जुर्माना या प्रोबेशन के होगा। फैसला सुनाए जाने के समय डोनाल्ड ट्रंप अपने वकील के साथ कोर्ट रूम में लगे टीवी स्क्रीन पर दिखाई दिए। ट्रंप ने फैसले से पहले कहा कि ये केस उनके खिलाफ राजनीतिक विच हंट है। ये सब इसलिए किया गया ताकि मैं राष्ट्रपति चुनाव हार जाऊं लेकिन यह उनके काम नहीं आया।

मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने मार्च 2023 में व्यापारी से राजनेता बने डोनाल्ड ट्रंप पर हेरफेर करके अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के जरिए एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 के चुनाव से पहले चुप रहने के लिए दिए गए 1,30,000 डॉलर के भुगतान को छिपाने का आरोप लगाया था। डेनियल्स ने ट्रंप के साथ यौन संबंध होने का भी दावा किया था, जिससे ट्रंप ने इनकार किया था। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप मुकदमे का सामना कर रहे थे।

Latest articles

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...