19.6 C
London
Thursday, August 28, 2025
Homeग्लैमर'फ्लॉप पर फ्लॉप', फिल्मों पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- बॉलीवुड स्टार्स...

‘फ्लॉप पर फ्लॉप’, फिल्मों पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- बॉलीवुड स्टार्स फीस घटा दें..

Published on

नई दिल्ली,

बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रहा है. न तो स्टार्स का स्टराडम काम आ रहा है और न ही फिल्मों को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ. बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर हिंदी फिल्में औंधे मुंह गिर रही हैं. ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने मंगलवार को बॉलीवुड सितारों को खास सलाह दी.

बॉलीवुड स्टार्स से क्या बोले सैयद जफर इस्लाम?
बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सैयद जफर इस्लाम ने बॉलीवुड स्टार्स को सुझाव दिया कि उन्हें अपनी फीस कम करनी चाहिए, ताकि फिल्म निर्माता अच्छे सिनेमा पर ध्यान दे सकें. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में कहा कि इंडस्ट्री को इस बात को अंदाजा होना चाहिए कि लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अब बेहतर और बजट फ्रेंडली ऑप्शन है.

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने अपने ट्वीट में लिखा- बॉलीवुड सितारे फ्लॉप के बाद फ्लॉप फिल्में होने पर भी रियलिटी को समझ नहीं पाए हैं. अगर स्टार्स रीजनेबल फीस लेना शुरू कर देंगे तो प्रोड्यूसर राष्ट्रीय हित में अच्छे सिनेमा पर फोकस कर सकते हैं. याद रखें कि लोगों के पास अब ओटीटी एक बेहतर और कॉस्ट इफेक्टिव ऑप्शन है. सबसे खास बात ये है कि सैयद जफर इस्लाम ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को टैग किया है.

कई फिल्मों के शोज करने पड़े हैं कैंसिल
आप अगर हिंदी सिनेमा पर एक नजर डालेंगे तो कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही हैं. जबरदस्त प्रमोशन, अच्छी कास्ट और दमदार कहानी के बाद भी फिल्में उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही हैं. बीते कुछ समय में कई फिल्मों को तो दर्शक मिलने भी मुश्किल हो गए हैं. कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के शोज खाली जाने की वजह से उन्हें कैंसिल करना पड़ा है.

ऑडियंस ज्यादातर हिंदी फिल्मों को नकार रही है. लोग थिएटर में जाकर फिल्म देखने के मूड में हीं नहीं दिख रहे हैं. बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड सा बनता जा रहा है, जिसका असर फिल्मों के बिजनेस पर भी पड़ रहा है. बॉलीवुड फिल्मों का लगातार बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होना चिंता की बात है. कई स्टार्स और डायरेक्टर्स को समझने की जरूरत है कि आखिर चूक कहां हो रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हिंदी फिल्मों पर संकट के बादल छाए रह सकते हैं. अब देखते हैं कि आने वाली फिल्मों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Latest articles

कलेक्टर से भिड़े भाजपा विधायक

भिंड। जिले में खाद संकट को लेकर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया। भिंड...

सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने

भेल भोपाल।सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने,मिलन म्यूजिकल ग्रप...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्न,बीएचईएल की एडमिन बिल्डिंग की तीसरी...

भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम

भेल भोपाल।भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम,भोपाल में चार दिवसों...

More like this