16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयसोने की खदान बन गई कब्रिस्तान, इस देश में भूखे-प्यासे मारे गए...

सोने की खदान बन गई कब्रिस्तान, इस देश में भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर, वीडियो देख दहल जाएंगे

Published on

जोहांसबर्ग

दक्षिण अफ्रीका में एक अवैध सोने की खदान में कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाली चीजें सामने आई हैं। सोमवार को जब खदान में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू हुआ तो वहां के हालात देखकर अधिकारी और बचाव दल हैरान रह गया। खदान में अवैध रूप से काम पर लगाए लोग वहां महीनों से जमीन के अंदर रह रहे थे। एक वीडियो में शवों को अस्थायी बॉडी बैग में लपेटा दिखाया गया है।

खनन स्थल से कुछ और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कुछ खनिक बेहद कमजोर हालत में दिखाई दे रहे हैं, जो अभी भी जिंदा हैं। दरअसल, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ देश व्यापी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद से इन सभी ने भूमिगत शरण ले रखी थी।

रोक दी गई थी भोजन और पानी की सप्लाई
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पिछले साल भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति यह कहते हुए रोक दी थी कि खनिक जानबूझकर और बिना मंजूरी के शाफ्ट में घुसे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जोहांसबर्ग से लगभग 145 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित खदान में कार्रवाई शुरू होने के बाद 100 से अधिक अवैध खनिक जमीन के अंदर मारे गए हैं। अधिकारियों ने अभी तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।

वीडियो में दिखी खनन के अंदर की भयावहता
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को एक ट्रेड यूनियन जनरल इंडस्ट्रीज वर्कर्स ऑफ साउथ अफ्रीका ने जारी किया है। वीडियों में दर्जनों पुरुष एक गंदे फर्श पर बैठे हैं। उनके चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं। इसमें एक आदमी को कहते सुना जा सकता है कि ‘हम आपको उन लोगों के शव दिखाने जा रहे हैं, जो जमीन के अंदर मर गए।… क्या आप देख रहे हैं कि लोग कैसे संघर्ष कर रहे हैं। कृपया हमें मदद कीजिए।’

भूख से मारे गए लोग
एक अन्य वीडियो में एक आदमी को कहते सुना जा सकता है, ‘ये भूख है। लोग भूख के चलते मर रहे हैं।’ फिर वह बताता है कि 96 लोग मर चुके हैं और मदद की अपील करता है। यूनियन का दावा है कि ये वीडियो शनिवार को शूट किए गए थे। यूनियन ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में इसे भयावह बताते हुए नरसंहार कहा और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this