10.4 C
London
Thursday, October 23, 2025
Homeराजनीति'लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिला है?', केजरीवाल ने उठाए सवाल,...

‘लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिला है?’, केजरीवाल ने उठाए सवाल, गृह मंत्री पर साधा निशाना

Published on

नई दिल्ली,

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उसे सरकार का संरक्षण मिल रहा है. विधानसभा में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है.

गृहमंत्री पर साधा निशाना
केजरीवाल ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी खुलेआम अपनी गतिविधियां जारी रख पा रहे हैं? क्या यह संभव है कि उसे सरकार की ओर से कोई समर्थन न मिल रहा हो?” उन्होंने यह भी कहा कि जनता को इस मामले में जवाब चाहिए. देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर लगाम न कसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रही है.

माफिया खुलेआम कर रहे अपनी एक्टिविटी
दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है. आप नेता ने दावा किया है कि दिल्ली में गैंगस्टर और माफिया खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेप, मर्डर और अन्य गंभीर अपराध गृहमंत्री के आवास से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हो रहे हैं.

दिल्ली में हो रहे ओपन गैंगवारः केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा कि ‘दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर फोन लेकर चलना मुश्किल है.’ उन्होंने ग्रेटर कैलाश में जिम ओनर की हत्या का जिक्र किया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटना का भी जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने और भी कई बड़ी घटनाओं का जिक्र किया.

दिल्ली में लोग असुरक्षित हैंः पूर्व सीएम
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है, फिर भी अपराधों पर लगाम नहीं लग र ही है, आम आदमी की सुरक्षा पर यह सरकार फेल हो चुकी है.” उन्होंने ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इन अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

भेल ने अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए नई नीति लागू

भेल हैदराबाद ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), रामचंद्रपुरम, हैदराबाद की मानव संसाधन प्रबंधन इकाई...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...