पटना,
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े अस्पताल संचालक को गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
अपराधियों ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के मछली बाजार के न्यू आनंद हॉस्पिटल के पास इस वारदात को अंजाम दिया है. रविवार की सुबह हॉस्पिटल संचालक गुड्डू कुमार सिंह को घात लगाकर अस्पताल के बाहर गोली मारी गई. गोली लगते ही गुड्डू कुमार सिंह गोली लगते ही जमीन पर गिर गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.
मौके पर पहुंचे डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे गुड्डू कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को गोली लगी है, जिन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक गोली उन्हें लगी है. शुरुआती नजर में घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. घायल व्यक्ति एक अस्पताल संचालक हैं. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
वहीं खबर है कि उस इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक खटाल था जिसे प्रशासन ने कुछ दिन पहले हटा दिया था, लेकिन आरोपी पक्ष को शंका थी कि खटाल को अस्पताल संचालक गुड्डू कुमार सिंह के कहने पर हटाया गया है, जिसके कारण उनके ऊपर गोलीबारी कराई, फिलहाल इन सभी बिंदु पर जांच कर रही है.