12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरकंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों को बताया मूर्ख और बुद्धिहीन, कहा-...

कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों को बताया मूर्ख और बुद्धिहीन, कहा- उनकी पार्टियां ट्रॉमा हैं, वो टिड्डे जैसे हैं

Published on

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने कई बार बॉलीवुड स्टार्स को निशाने पर लिया है और नेपोटिजम पर भी खुलकर बोली हैं। कई फिल्म सिलेब्रिटीज के साथ तो कंगना की बिल्कुल नहीं पटती, पर इस बार उन्होंने बॉलीवुड की पार्टियों को लेकर बात की है। कंगना रनौत ने बताया है कि उन्हें बॉलीवुड की पार्टियों में जाना बिल्कुल पसंद नहीं है। यही नहीं, कंगना ने बॉलीवुड के लोगों को बुद्धिहीन तक कह दिया।

कंगना रनौत इस वक्त अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड की पार्टियों में ट्रॉमा फील होता है। वहां के लोग बेवकूफ और बुद्धिहीन होते हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि पार्टियों में स्टार्स क्या करते हैं।

‘बॉलीवुड के लोग मूर्ख और बुद्धिहीन, दोस्ती नहीं कर सकती’
राज शमानी को दिए यूट्यूब इंटरव्यू में कंगना रनौत से जब पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में उनके दोस्त हैं, तो वह बोलीं, ‘देखिए, मैं बॉलीवुड टाइप की इंसान नहीं हूं, ठीक है। मैं निश्चित रूप से बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकती। बॉलीवुड के लोग अपने आप में बहुत मस्त हैं। वो मूर्ख और बुद्धिहीन हैं। वो प्रोटीन शेक पीते हैं, ये वो….तो इस तरह की जिंदगी है उनकी।’

‘बॉलीवुड के लोग टिड्डे जैसे हैं, एकदम खाली’
जब इंटरव्यूअर ने बॉलीवुड का पक्ष लिया और कहा कि सभी स्टार्स ऐसे नहीं हैं, तो कंगना बोलीं, ‘मैंने यह जानने के लिए काफी बॉलीवुड देखा है, तुम मुझे मत बताओ। अगर वो शूटिंग नहीं कर रहे हैं, तो उनका रूटीन यह है कि वो सुबह उठते हैं, कुछ वर्कआउट करते हैं, दोपहर में सोते हैं, फिर उठते हैं, जिम जाते हैं, रात में फिर सोते हैं या टीवी देखते हैं। वो टिड्डों की तरह हैं, पूरी तरह से खाली।’

‘बॉलीवुड में कोई तमीज वाला नहीं मिला जो…’
कंगना ने आगे कहा, ‘आप ऐसे लोगों से कैसे दोस्ती कर सकते हैं? उन्हें पता नहीं होता कि कहां क्या हो रहा है, उनकी कोई बातचीत नहीं होती। वो मिलते हैं, शराब पीते हैं और अपने कपड़ों, एक्सेसरीज पर चर्चा करते हैं। मैंने बहुत कोशिश की कि बॉलीवुड में मुझे कोई ऐसा तमीज वाला इंसान मिल जाए, जो ब्रांडेड बैग्स या गाड़ियों से भी अलग बात कर पाए।’ हाल ही कंगना ने शाहरुख खान, आमिर और सलमान की तारीफ की थी, और उन्हें लेकर एक फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की थी।

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this