नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। पुजारी-ग्रंथी योजना के बाद आम आदमी पार्टी ने अब सनातन सेवा समिति की शुरुआत की है। बुधवार को आप ने इस समिति की शुरुआत की। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के करीब 100 सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया। आप के मंच पर कई भगवा धारी साधु-संत भी दिखाई दिए।
बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के 100 सदस्य आप में शामिल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में सनातन सेवा समिति की शुरुआत की। आम आदमी पार्टी के मंच पर भगवा झंडा और हनुमान जी की तस्वीर दिखाई दी। इस दौरान बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के करीब 100 सदस्यों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वहीं कई जाने माने साधु-संतों के बीच इस समिति की शुरुआत हुई।
केजरीवाल लॉन्च करेंगे ‘सनातन सेवा समिति’
AAP ने ऐलान किया है कि वो आज सनातन सेवा समिति की शुरुआत करेगी. AAP का कहना है कि पूरी दिल्ली के पुजारी हमारा समर्थन कर रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. बताते चलें कि AAP ने ऐलान किया है कि चुनाव जीतने पर पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा, वीरेंद्र, सोहनदास, श्रवण दास ने AAP जॉइन की है. सभी सदस्यों को सनातन सेवा समिति में रखा जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, सनातन धर्म को लेकर बड़ा काम किया जा रहा है. पुजारी और संत 24 घंटे काम करते हैं. लोगों और भगवान के बीच वे सेतु का काम करते हैं. हमें उन लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं. मुझे बताया गया है कि बीजेपी का मंदिर प्रकोष्ठ है. इस प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से वादे किए जाते रहे, लेकिन कुछ नहीं किया. आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है. भले हम ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दें. लेकिन अगर एक बार ऐलान कर देते हैं तो पीछे नहीं हटते हैं.उन्होंने कहा, चुनाव बाद पुजारी ग्रंथी योजना लागू करेंगे और संतों का दिशा-निर्देशन रहेगा. हम इस योजना को आगे लेकर जाएंगे. ये AAP के लिए बड़े सौभाग्य की बात है.
https://twitter.com/i/broadcasts/1DXxydvMvwPJM
केजरीवाल का दांव समझिए
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने इस दांव के जरिए बीजेपी के हिंदुत्व की धार को कुंद करने की तैयारी कर ली है। बीजेपी के भगवाधारी संतों को शामिल कर आप ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि बीजेपी के अलावा भी कोई दल हिंदुत्व की बात करता है। केजरीवाल सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए बीजेपी के वोटरों को भी लुभाने की कोशिश में जुटे हैं।
आर-पार के मूड में आप
आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा जोर लगा चुकी है। पार्टी की कोशिश है कि वो इस बार भी बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाए। इसके लिए अपने वोट बैंक को बचाए रखने के साथ-साथ वो बीजेपी के वोट बैंक पर भी नजर लगाए हुए है। बीजेपी हिंदुत्व, विकास और आप के 10 साल के शासन को मुद्दा को बना रही है। वहीं, आप अपने किए गए काम को गिना रही है। इसी दौरान बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा साधु-संतों को तोड़कर आप ने भगवा दल को बड़ा झटका तो दे ही दिया है।
पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना का कर चुके हैं ऐलान
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने इस घोषणा में दिल्ली के पुजारियों, गुरुद्वारे में ग्रंथियां की देखभाल करने वालों के लिए हर महीने 18000 रुपये उनके सम्मान में देने की घोषणा की। ‘पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना’ शुरू करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी की गई हर घोषणा को रोकने की बीजेपी ने कोशिश की है। अगर इसे भी रोकने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें बहुत पाप मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे।