17.6 C
London
Saturday, September 13, 2025
Homeभोपाल'सारे हिंदुओ देख लो...', स्टूडेंट की लाश मिलने से पहले पिता को...

‘सारे हिंदुओ देख लो…’, स्टूडेंट की लाश मिलने से पहले पिता को मिले 3 मैसेज

Published on

भोपाल/रायसेन/नर्मदापुरम,

भोपाल से B.Tech कर रहे निशांक राठौर की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने का मामला बेहद रहस्यमय होता जा रहा है. नर्मदापुरम जिले के रहने वाले छात्र की रविवार को रायसेन के बरखेड़ा इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिली थी. हैरानी की बात है कि घटना के दिन ही मृतक के मोबाइल से ही उसके पिता को वॉट्सऐप मैसेज भेजे गए थे.

दरअसल, निशांक राठौर का परिवार रविवार दोपहर 3 बजे से ही अपने बेटे के लापता होने से परेशान था. परिजनों के परेशान होने की वजह थी कि निशांक की इंस्टाग्राम स्टोरी और फेसबुक पर डली हुई पोस्ट. दरअसल, निशांक के इंस्टाग्राम फोटो पर लिखा हुआ था- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…’ इसके साथ ही लिखा था, ‘सारे हिंदू कायरों देख लो, अगर नबी के बारे में गलत बोलोगे तो यही हश्र होगा…’

घरवाले बेटे की इस पोस्ट से परेशान होकर लगातार युवक से संपर्क करने की कोशिश करते रहे. फोन पर रिंग जा रही थी और कट रहा था. इसके बाद पिता ने बेटे को मैसेज में लिखा, ‘फोन क्यों नहीं उठा रहा है?’

इसके बाद शाम को तकरीबन 6 बजे युवक के पिता उमा शंकर राठौर को एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था- राठौर साहब, ‘आपका बेटा बहुत बहादुर था.’ इसके अलावा लिखा था- ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा.’ जिसके चलते परिवार ने रात में ही भोपाल पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी भी दर्ज कराई. पुलिस लापता छात्र की तलाश में जुटी थी. एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि निशांक अकेले ही मंडीदीप (रायसेन जिला) की ओर जा रहा है.

इसी दौरान, पुलिस को शाम करीब 6:10 बजे पर बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली. जिसकी शिनाख्त लापता निशांक के तौर पर हुई. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई और भोपाल एम्स में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक के परिजन उसका शव लेकर सिवनी मालवा (नर्मदापुरम जिला) रवाना हो गए हैं.

निशांक के पिता उमा शंकर राठौर का कहना है, ”मेरे बेटा इतना बिंदास और मस्त मौला था कि वह सुसाइड कर ही नहीं सकता है. मुझे वह अपने मोबाइल से भी ऐसी पोस्ट नहीं कर सकता. यही नहीं, इंस्टाग्राम पर भी वह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त नहीं था और न ही हिंदूवादी विचारधारा का था. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जांच हो और सही स्थिति सामने लाई जाए.

वहीं, इस पूरे मामले में भोपाल ACP सचिन अतुलकर का कहना है कि मामले की जांच जारी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या? फिलहाल, तीन जिलों भोपाल, नर्मदापुरम और रायसेन जिले की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

भोपाल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी

भोपाल।राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।...

भोपाल का 90 डिग्री वाला पुल सुरक्षित, मंत्री राकेश सिंह ने बताया सही

भोपाल।जिस 90 डिग्री एंगल वाले पुल में खामियां बताकर आठ अफसरों को सस्पेंड...

सीएम ने किया पीएम-मित्रा पार्क परियोजना की तैयारियों का निरीक्षण

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल...