चंडीगढ़,
मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नहाती हुई छात्राओं के वीडियो बनाकर लीक करने के मामले के तार अब शिमला से जुड़ रहे हैं. इस मामले में अब पुलिस आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड की शिमला में तलाश कर रही है. पुलिस के मुातबिक बॉयफ्रेंड के पकड़े जाने के बाद और ज्यादा जानकारी मिल सकेगी.
इस विवाद के बढ़ने के बाद स्टूडेंट्स का मोहाली में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सामने जबरदस्त धरना-प्रदर्शन जारी है. सैकड़ों छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के सामने पहुंचकर काले कपड़े पहनकर धरना दे रहे हैं. विद्यार्थियों की मांग है कि प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश न करे. सतर्कता बरतते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.
वहीं, इस मामले में यूनिवर्सिटी चांसलर के PRO ने बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक अब तक किसी भी छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है. प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि आरोपी लड़की ने अपने प्रेमी को अपनी तस्वीरें/वीडियो भेजे थे. दूसरी कोई सामग्री नहीं मिली है. एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. छात्रों और अभिभावकों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की जाती है.
छात्रा का मोबाइल जांच के लिए भेजा: SSP
मोहाली के SSP विवेक सोनी के मुताबिक, आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आरोपी स्टूडेंट ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी दूसरी छात्रा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है. अब हम इस मामले में भी जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां वीडियो क्यों भेजे गए?
CM भगवंत मान ने किया ट्वीट
इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ है. हमारी बेटियां हमारी शान हैं. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. मैं सबसे अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें.