नई दिल्ली:
दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। यह गोलीबारी की वारदात नजफगढ़ थाना इलाके के इंदिरा पार्क में हुई है। गोली एक सैलून के अंदर चलाई गई है। मृतकों की पहचान सोनू और आशीष के रूप में हुई है। जिनका हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
नजफगढ़ में कहां हुई फायरिंग
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को पहले पीसीआर कॉल नजफगढ़ थाना इलाके से मिली थी। बताया गया था कि पिलर नंबर 80 के पास एक सैलून के अंदर एक लड़के को गोली मारी गई है। फिर कुछ देर के बाद एक और कॉल पुलिस को मिली जिसमें बताया गया कि मोहन गार्डन इलाके में अस्पताल में दो लोगों को गन शॉट इंजरी की हालत में लाया गया था और दोनों की मौत हो गई है। उनकी पहचान सोनू आशीष के रूप में हुई है।
एफएसएल टीम करेगी जांच
जहां पर वारदात हुई है, वहां मौके पर पुलिस टीम पहुंची, छानबीन की। आगे की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अभी इस मामले में पता नहीं चल पाया है कि हमलावर कौन थे। गोली चलाने की वारदात क्यों हुई थी। इसके पीछे क्या कारण था, इसकी अभी छानबीन की जा रही है।

