21.8 C
London
Sunday, August 3, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयजाफर एक्सप्रेस पर बलूचों के हमले के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर...

जाफर एक्सप्रेस पर बलूचों के हमले के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर आगबबूला, तालिबान को धमकाते हुए मांगा जवाब

Published on

इस्लामाबाद

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक ने पाकिस्तान को बौखला दिया है। पाकिस्तान ने हाल के दिनों में आतंकी हमलों में हुए खतरनाक इजाफे को लेकर तालिबान को धमकाने की कोशिश की है। द न्यूज ने सोमवार को रिपोर्ट दी है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से जाफर एक्सप्रेस हमले में शामिल आतंकवादियों के अफगानिस्तान के क्षेत्र में अपने आकाओं के साथ संपर्क साधने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। पाकिस्तान का कहना है कि जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले बलूच लड़ाके लगातार अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान में हमले की साजिश रची गई थी और इसमें उसने भारत पर भी आरोप लगाया है।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों ने कहा है कि तालिबान के चार्ज डी’एफेयर सरदार अहमद शेकिब को विदेश कार्यालय में बुलाया गया था ताकि इस जघन्य हमले के लिए अफगान धरती के इस्तेमाल पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जा सके। आपको बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्तान के बोलन में एक सुदूर पहाड़ी दर्रे में ट्रेन की पटरी को विस्फोट से उड़ाते हुए जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस दौरान 440 यात्रियों को बंधक बना लिया गया।

पाकिस्तान ने की तालिबान को धमकाने की कोशिश
पाकिस्तान का कहना है कि जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले में 26 यात्री और 18 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। जबकि सेना के ऑपरेशन में 33 लोग मारे गये। हालांकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने 200 से ज्यादा पाकिस्तानी जवानों की मौत का दावा किया है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया कि “आतंकवादी, अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में थे।” पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि “हमारे पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है जो पुष्टि करती है कि इन हमलों को अंजाम देने वाले नेटवर्क अफगानिस्तान में सीमा पार से काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हमले में शामिल लोगों में एक प्रमुख व्यक्ति भी शामिल था, जो पहले अफगान सेना में सेवा कर चुका था और अब पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था।

हालांकि पाकिस्तान पहले भी आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तालिबान को धमका चुका है लेकिन तालिबान का कहना है कि उसकी धरती से किसी भी देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया जाता है। तालिबान ने पाकिस्तान से अपनी परेशानियों से खुद निपटने के लिए कहा है। पिछले दिनों पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक किया था, जिसके जवाब में तालिबान ने भी पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ जमकर गोलीबारी की थी और कई जवानों को मार गिराया था। पिछले दिनों आई वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में कहा गया है कि दुनिया में आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस रिपोर्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा खतरा बताया गया है।

Latest articles

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से बचें

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से...

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ 

भेल भोपाल।अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ,राजधानी भोपाल में...

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन — शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपाल।भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

More like this

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या है मामला

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...