5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
Homeभोपालकुएं की सीढ़ियों पर बेबस खड़े लोग, रस्सियां बनीं सहारा... इंदौर हादसे...

कुएं की सीढ़ियों पर बेबस खड़े लोग, रस्सियां बनीं सहारा… इंदौर हादसे के बाद ऐसा था मंजर

Published on

इंदौर,

रामनवमी पर हवन के दौरान इंदौर में बड़ा हादसा हो गया. वहां पटेल नगर में मौजूद बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत धंस गई. छत का यह हिस्सा एक पुरानी बावड़ी या कुएं के ऊपर बना था. हादसे के वक्त मंदिर में हवन हो रहा था. बावड़ी की छत धंसने की वजह से उसके ऊपर खड़े लोग नीचे बावड़ी में जा गिरे. इस हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई अभी बावड़ी में ही फंसे हैं, जिनको निकालने का काम जारी है.

इस बीच बावड़ी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें फंसे हुए लोग और बचावकर्मी दिख रहे हैं. छत गिरने के बाद बावड़ी में फंसे कुछ लोग उसकी साइड में मौजूद सीढ़ियों पर चढ़ गए थे. उनको साफ देखा जा सकता है. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ बावड़ी के अंदर सीढ़ियां डालकर रस्सियों से बांधकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, अबतक 19 लोगों को बचाया जा चुका है.

अभी बावड़ी में और शव भी हो सकते हैं. इसकी आशंका के चलते बावड़ी के पानी को निकाला जा रहा है. पानी निकालने के लिए मोटर पंप मंगाए गए हैं. निगम के टैंकर भी मौके पर पहुंच गए हैं. बावड़ी के पानी और कीचड़ को इसमें भरा जाएगा.

चश्मदीद ने क्या बताया
हादसे के दौरान मौजूद एक शख्स ने बताया है कि धार्मिक कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा थी. कई लोग मंदिर में मौजूद बावड़ी की छत पर खड़े थे. वह छत उतने लोगों का भार सहन नहीं कर पाई और नीचे धंस गई. इसकी वजह से वहां खड़े लोग नीचे बावड़ी में गिर गए, जिसमें पानी भी मौजूद था.

बावड़ी पर पटिया रखकर बनाया गया था मंदिर
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर को पुरानी बावड़ी के ऊपर बनाया गया था. इसके लिए बावड़ी को पटिया रखकर ढक दिया गया था. बावड़ी की छत धंसने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई थी. मंदिर के बाहर भारी संख्या में लोग जमा थे. कई ऐसे थे जो कि अपने परिवार के लोगों को ढूंढने वहां पहुंचे थे.

मृत लोगों के परिवार को 5 लाख की मदद
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके घटना पर शोक जताया है. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है. वहीं घायलों के फ्री इलाज का ऐलान किया गया है, उनको भी 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Latest articles

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी ली।

मुख्यसचिव श्री अनुराग जैन ने 77 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्यसचिव आवास पर राष्ट्रीय...

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...

कर्तव्य पथ पर भव्य गणतंत्र दिवस परेड, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली। देश आज 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। कर्तव्य पथ...

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

More like this

इंदौर कमिश्नर सहित 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश...

रिटायर्ड बैंक अफसर से लाखों की साइबर ठगी

भोपाल।राजधानी में साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी को अपने जाल में फंसाकर...

बीएचईएल टीआरएम डिवीजन के कर्मचारी अनिल दुबे सेवानिवृत्त, विधायक विश्वास सारंग ने दी शुभकामनाएं

भोपाल ।बीएचईएल टीआरएम डिवीजन में कार्यरत अनिल दुबे  की सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने...