6.3 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeराष्ट्रीयदोहा में स्टूडेंट, एग्जाम सेंटर दे दिया केरल में, CUET सेंटर का...

दोहा में स्टूडेंट, एग्जाम सेंटर दे दिया केरल में, CUET सेंटर का एड्रेस निकला गलत

Published on

नई दिल्ली

क़तर की राजधानी दोहा में 12 वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी अंसिला शाजी अब्राहम ने हायर स्टडीज़ के लिए भारत को चुना. चूकि मूल निवास वाली जगह से ही एग्जाम के लिए अप्लाई कना था लिहाजा अंसिला ने परमानेंट नेटिव प्लेस केरल के पते पर फार्म डाला. नेटिव एड्रेस में केरल के कन्नूर का पता दिया. दोहा में रह रही अंसिला के लिए बड़ी मुश्किल ये है कि एग्जाम सेंटर दोहा नहीं बल्कि केरल का है. जबकि फार्म भरते वक्त पहली प्राथमिकता दोहा को दी थी. 15 जुलाई को होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड दो दिन पहले ईशू हुआ वो भी गलत. ऐसे में दोहा से केरल एग्जाम देने कैसे आए? अगर आ भी जाए तो केरल स्थित एग्जाम सेंटर का पता ही गलत है.

दोनों नाम एक साथ होने से कन्फ्यूजन
दरअसल एडमिट कार्ड में टेस्ट सेंटर का नाम ST.THOMAS COLLEGE OF ENGINEERING & TECHNOLOGY दिया है. जिसका पता KOZHUVALOOR P.O, VENMONEY, CHENGANNUR, ALAPPUZHA (DIST.), KERALA, CITY: KANNUR, STATE: KERALA, PINCODE: 689521 है. कन्नूर और ALAPPUZHA में दूरी है लेकिन दोनों नाम एक साथ होने से कन्फ्यूजन है. अब दो दिन पहले एडमिट कार्ड मिला है लिहाजा कन्नूर जाए या ALAPPUZHA यही नहीं पता.

पहला प्रिफरेंस दोहा ही था
अंसिला की कजन गरिमा ने बताया कि इंटरनेशनल स्टूडेंट होने के नाते फॉर्म भरते वक्त पहला प्रिफरेंस दोहा ही था. लेकिन दूसरा ऑप्शन मिला वो भी गलत है. गरिमा का दवा है कि दिल्ली स्थित एनटीए ऑफिस पर 3 घंटे इंतज़ार के बाद नंबर आया लेकिन फॉरेंन सेंटर्स पर होने वाले एग्जाम सेंटर्स और एनटीए के बीच कॉर्डिनेशन का अभाव दिखा.

सैकड़ों छात्रों के साथ कई दिक्कत
हालांकि, सिर्फ एक ईमेल आया जिसमें एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचने को कहा गया, लेकिन एड्रेस चेंज की कोई बात नहीं कही गई. कल एग्जाम है और वो दोहा मैं बैठी है. गरिमा का ये भी दावा है कि दिल्ली स्थित एनटीए ऑफिस ने बताया कि अगर दोहा एग्जाम सेंटर लेना था तो दूसरा ऑप्शन डालना ही नहीं था. ये अकेले अंसिला की समस्या नहीं है बल्कि सैकड़ों छात्रों के एडिमिट कार्ड में सेंटर ब्लैंक है, तो किसी में समय ही प्रिंट नहीं है. एनटीए की तरफ से हेल्पलाइन, ईमेल और फोन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि स्टूंडेट की समस्याओं का समाधान हो सके.

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में सीएमडी के साक्षात्कार

नई दिल्ली।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के पद पर भेल...

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...

12 राज्यों में वोटर-लिस्ट अपडेट शुरू

नई दिल्ली।देशभर के 12 राज्यों में आज से वोटर सूची (Voter List) की अपडेट...