झांसी,
उत्तर प्रदेश के झांसी में नर्सिंग की छात्रा ने एक प्रशिक्षण संस्थान के मैनेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रशिक्षण संस्थान के ऑपरेशन थियेटर में काम करने के दौरान मैनेजर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध राघवेंद्र हॉस्पिटल एवं नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान का है. यहां जालौन जिले की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा प्रशिक्षण ले रही है. छात्रा का आरोप है कि 14 अक्टूबर की शाम वह ड्यूटी पर गई थी. इस दौरान वह ऑपरेशन थियेटर में काम कर रही थी.
पीड़िता ने पुलिस से सुनाई आपबीती
तभी वहां काम करने वाला मैनेजर डेविड बुरी नीयत से आया. फिर उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाकर भाग गया. पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है.
छेड़छाड़ और बदसलूकी के बाद दी धमकी
थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि मैं राघवेंद्र हॉस्पिटल की द्वितीय वर्ष की छात्रा हूं. मैडम स्वेता वाल्टर ने मुझे ऑपरेशन थियेटर में भेजा था. काम होने के बाद वह वापस जाने लगी लेकिन मैडम ने उसे फिर से ऑपरेशन थियेटर में भेज दिया. तभी वहां कार्यरत मैनेजर डेविड ने उसके साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की. और धमकी देकर भाग गया. उसे न्याय चाहिए.
50 वर्षीय छेड़छाड़ का आरोप गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग संस्थान की छात्रा ने उसी संस्थान के 50 वर्षीय कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.