28.7 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश : पार्क में मंगेतर संग बैठी थी युवती, पुलिसवालों ने...

उत्तर प्रदेश : पार्क में मंगेतर संग बैठी थी युवती, पुलिसवालों ने की गंदी हरकत, मांगे 5 लाख

Published on

गाजियाबाद,

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में घूमने गए नवविवाहित जोड़े से पुलिसकर्मियों ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की. मामला सामने आते ही अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए लेटर लिखा गया है.

मामला मोहन नगर के पास स्थित साईं उपवन पार्क का है. यहां 18 सितंबर को नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना इलाके की रहने वाली युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने गई थी. तभी पीआरवी पर सवार दो पुलिसकर्मी एक अन्य शख्स के साथ पहुंचते हैं. इसके बाद युवती और उसके मंगेतर को धमकाने लगे.

‘युवती और मंगेतर से साढ़े 5 लाख रुपये की मांग’
आरोप है कि युवती और उसके मंगेतर से इन लोगों ने साढ़े 5 लाख रुपये की मांग की. इस पर युवक और युवती पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर जोड़कर वहां से जाने देने की विनती करने लगे. मगर पुलिसकर्मियों ने खाकी को शर्मसार करते हुए युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की.

‘ऑनलाइन ट्रांसफर कराए 1000 रुपये ‘
इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि पुलिसकर्मियों ने 10,000 की मांग की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसी अन्य के नंबर पर ऑनलाइन 1,000 रुपये ट्रांसफर कराए. इस सबके बाद युवती और युवक थाने पहुंचे. मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की.

मामले में एसीपी ने कही ये बात
एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि 28 सितंबर को थाना कोतवाली नगर में सूचना मिली थी. युवती ने बताया कि साईं उपवन में 112 की पीआरवी (PRV) सवार दो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ और उनके मंगेतर के साथ बदतमीजी. छेड़छाड़ और पैसों की डिमांड भी की. घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

जांच के दौरान पता चला कि PRV पर तैनात एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड था. कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए उसके विभाग को लेटर भेजा गया है. घटना में तीसरे व्यक्ति के बारे में भी बताया गया है. उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...