12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeग्लैमरसलमान के घर फायरिंग से एक रात पहले मिले थे हथियार, अनमोल...

सलमान के घर फायरिंग से एक रात पहले मिले थे हथियार, अनमोल बिश्नोई ने सौंपा था काम

Published on

मुंबई,

14 अप्रैल को मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फायरिंग को अंजाम देने के बाद हथियार को सूरत की एक नदीं में फेंक दिया था. आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को वारदात को अंजाम देने से एक रात पहले, यानि 13 अप्रैल को फायरिंग के लिए हथियार सौंपे गए थे. यह हथियार उन्हें बांद्रा में एक पुल के नीचे एक अज्ञात शख्स द्वारा सौंपा गया था.

नदीं में फेंक दिए थे हथियार
भुज के एसपी महेंद्र बागरिया ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हथियार 13 अप्रैल की रात को बांद्रा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों आरोपियों को दिया गया था. वे पनवेल में रह रहे थे और सलमान के आवास की बाइक और ऑटोरिक्शा से रेकी की थी. इसके बाद 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर उन्होंने फायरिंग दी. उन्होंने हमारे अधिकारियों को बताया कि उन्होंने हथियार फेंक दिए हैं.’

गुजरात में मंदिर में आराम फरमा रहे थे आरोपी
सूत्रों ने बताया कि आरोपी जोड़ी को भुज पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने माता नु मधु मंदिर परिसर में लगभग 1:30 बजे पकड़ा. इसके बाद उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को सूचित किया था. तकनीकी इनपुट के अलावा, खुफिया विभाग ने मंदिर परिसर में गुप्ता और पाल को पकड़ने में मदद की, जहां नवरात्र होने की वजह से यज्ञ चल रहा था.

आजतक से बात करते हुए भुज पुलिस सूत्रों ने इस बात पुष्टि की कि दोनों को अनमोल बिश्नोई ने काम पर रखा था और इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी दिए गए थे. आरोपियों ने गोलीबारी को अंजाम देने के लिए एक बाइक भी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी में किया गया था. इससे पहले वे पनवेल में एक किराए के आवास पर रहे थे. दोनों को पीआई एसएन चुडासमा के नेतृत्व में भुज क्राइम ब्रांच टीम ने रात करीब 1:30 बजे गिरफ्तार किया. दोनों मंदिर परिसर में आराम कर रहे थे जहां यज्ञ चल रहा था.

अनमोल बिश्नोई के कहने पर की थी फायरिंग
जब क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ कीऔर सच बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि हमने फायरिंग की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर फायरिंग की थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने हथियार को सूरत में एक नदी में फेंक दिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों ने पहली बार उन्होंने कोई अपराध किया है. आगे की जांच के लिए दोनों को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है जो उन्हें कुछ मिनट पहले भुज से उन्हें मुंबई ले आई है.

बाइक छोड़ी, पैदल चले फिर ऑटो रिक्शा लेकर पहुंचे बोरेवली
सलमान के घर फायरिंग करने वाले हमलावर पूरे इलाके से कितनी अच्छी तरह वाकिफ थे. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फरार होने के लिए कई रास्तों का इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बाइक से ब्रांदा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे और अपनी बाइक यहां छोड़ दी फिर कुछ दूर पैदल चले.

इसके बाद आरोपियों ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया और इसके बाद दोनों आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गए और सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर कर बाहर चले गए. पुलिस को ये पूरी जानकारी सीसीटीवी फुटेज से मिली. पुलिस ने जब इन सारी जगहों के सीसीटीवी खंगाले तो इन जगहों के फुटेज में आरोपियों नजर आए. इसके बाद पुलिस इसके आगे की भी फुटेज को खंगालने में जुट गई.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this