6.2 C
London
Friday, December 26, 2025
Homeराज्यगला रेतते समय आरोपी बोला- कहा था ना तू मरेगी, एकतरफा प्रेम...

गला रेतते समय आरोपी बोला- कहा था ना तू मरेगी, एकतरफा प्रेम में जानलेवा हमला

Published on

कोरबा,

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्रेम में चाकू से युवती का गला रेत दिया. गंभीर रूप से घायल युवती को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद से युवक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर युवती को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि जब युवक ने युवती पर जानलेवा हमला किया तो वह चीख-चीखकर कह रहा था कि ‘बोला था ना तू मरेगी’.

चंद्रेश कंवर (23) का तुमान गांव में ननिहाल है, वह अक्सर यहां आता रहता है. करीब डेढ़ साल पहले उसने अपनी सजातीय युवती उमा कुमारी (19) को देखा और उससे एकतरफा प्रेम करने लगा. एक दिन चंद्रेश ने युवती से अपने प्यार का इजहार किया लेकिन युवती ने इंकार कर दिया. इसके बाद से आरोपी युवती को परेशान करने लगा. एक दिन युवती के परिजनों उसे पकड़ा और कमरे में बंद कर दिया. इस पर उसने युवती को धमकी दी कि वो उसे देख लेगा साथ ही उसने यह भी कहा कि ‘मेरी बात मान जाओ, वरना बुरा होगा’.

घायल उमा ने पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद आरोपी चंद्रेश उसे दूर से खड़ा होकर घूर-घूर कर देखता था. उसे कहीं से उसका मोबाइल नंबर मिल गया और उसे फोन कर परेशान करने लगा. रविवार देर शाम वह अपनी सहेलियों के साथ मड़ई मेल देखने जा रही थी. इस बीच चंद्रेश उसके पास आया और उसकी सहेलियों से कहा कि तुम यहां से चली जाओ. फिर उसने चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया.

इस घटना के बाद उमा की सहेलियों ने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खून से लथपथ युवकी को उठाया और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद से वह इधर-उधर घूमता रहता था.

Latest articles

कोलार में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत

भोपाल ।भोपाल के कोलार में गेहूं खेड़ा से नीलबड़ की ओर जाने वाली सड़क...

एनजीटी के आदेश से पहले ही आधे पेड़ काटे अयोध्या बायपास

भोपाल ।पेड़ों को बचाने के लिए लोगों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था। नेशनल...

एक्सीडेंट रोकने फार्मूले पर काम करेंगे ट्रैफिक अफसर

भोपाल ।पीटीआरआई में एक्सीडेंट रोकने के लिए हुए प्रशिक्षण में यातायात पुलिस के अधिकारी...

भेल बरखेड़ा रामलीला मैदान में श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस राम तत्व पर हुआ चिंतन

भेल भोपाल।श्रमश्री सेवा संस्था द्वारा रामलीला मैदान, बरखेड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

More like this

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...