12.7 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिजिस शॉट पर गुजरात में हिट विकेट हो गई कांग्रेस, वही अब...

जिस शॉट पर गुजरात में हिट विकेट हो गई कांग्रेस, वही अब BJP क्यों खेल रही?

Published on

नई दिल्ली,

सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा और जुमला बॉय बताते हुए पोस्टर जारी किए तो अब बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोल दिया है. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है जिस पर राहुल गांधी की तस्वीर लगी है और लिखा है- रावण. बीजेपी के इस पोस्टर के जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोदानव बता दिया है.

बीजेपी के पोस्टर को लेकर प्रियंका गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी और जेपी नड्डा को मेंशन करते हुए लिखा है कि आप राजनीति और बहस को गिरावट की किस मंजिल तक ले जाना चाहते हैं. उन्होंने ये सवाल भी किया है कि बीजेपी के आधिकारिक हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किए जा रहे हैं उसमें क्या आपकी सहमति है? प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शुचिता की कसम याद दिलाते हुए कहा कि क्या वादों की तरह कसमें भी भूल गए हैं?

प्रियंका गांधी के एक्स पोस्ट को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि आगामी चुनावों में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाएगी. ठीक उसी तरह, जिस तरह गुजरात के चुनाव में बीजेपी ने किया था. दरअसल, पिछले साल यानी 2022 में गुजरात विधानसभा के चुनाव थे. गुजरात चुनाव में पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताया था.

खड़गे ने कहा था, ‘पार्षद चुनाव में भी तुम्हारी सूरत, विधानसभा चुनाव में भी तुम्हारी सूरत, लोकसभा चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखें. हर जगह आपका ही चेहरा देखें. कितने चेहरे हैं आपके? क्या आपके रावण की तरह सौ मुख हैं क्या?’ कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को बीजेपी ने चुनाव में मुद्दा बना लिया. चुनाव नतीजे आए तो कांग्रेस को 2017 चुनाव की तुलना में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और पार्टी 27.7 फीसदी वोट शेयर के साथ महज 17 सीटों पर सिमट गई.

बीजेपी को 53.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 156 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को 2017 में 42.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 77 सीटें मिली थीं. नतीजे आए तो बीजेपी को प्रचंड जनादेश मिला और कांग्रेस की करारी शिकस्त हुई. गुजरात में कांग्रेस की करारी शिकस्त के लिए खड़गे के बयान को भी प्रमुख वजह बताया गया. सवाल उठ रहे हैं कि गुजरात चुनाव में जिस रावण के मुद्दे पर कांग्रेस हिट विकेट हो गई थी, अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राहुल गांधी पर वही शॉट क्यों खेल रही है?

कहा जाता है कि बीजेपी जैसी पार्टी सियासी नफा-नुकसान का आकलन किए बगैर कोई दांव नहीं चलती. फिर इस दांव में पार्टी को क्या लाभ? कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अगर राहुल गांधी की तुलना रावण से करने का दांव चला है तो इसके भी अपने सियासी निहितार्थ हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरती रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार की तुलना राक्षस से की थी.

अब बीजेपी ने राहुल गांधी की तुलना रावण से कर दी है. ऐसे में बीजेपी का ये दांव पांच राज्यों के चुनाव में किसे जीत की मंजिल तक पहुंचाएगा और किसे हार की दहलीज तक, इसे लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. इसका कितना असर होता है और कांग्रेस कितना कैश करा पाती है? ये तो समय बताएगा लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के एक और चुनावी दांव का कांग्रेस की सरकार वाले राज्य में ही इस्तेमाल कर दिया है.

छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार को घेरने के लिए क्यूआर कोड जारी करने के साथ ही ‘भू-पे’ नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. बीजेपी की ओर से जारी किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर भ्रष्टाचार के मामलों की सूची नजर आएगी जिसके आरोप बीजेपी बघेल सरकार पर लगा रही है. भू-पे ऐप में भी यही जानकारियां हैं जिसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया. कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में क्यूआर कोड का दांव चला था जो सफल भी रहा था.

बीजेपी ने पांच राज्यों के चुनाव से पहले कांग्रेस के दो दांव चल दिए हैं. एक वह जो कांग्रेस के लिए गुजरात में आत्मघाती साबित हुआ था और दूसरा वह जिससे देश की सबसे पुरानी पार्टी ने बीजेपी का दक्षिण का दुर्ग भेद दिया था. बीजेपी के लिए ये दांव फायदे का सौदा साबित होते हैं या घाटे का? ये देखने वाली बात होगी.

Latest articles

America Sanctions on Iran:8000 करोड़ के तेल व्यापार पर प्रतिबंध, हिजबुल्लाह से कनेक्शन

America Sanctions on Iran: अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के लगभग एक अरब...

Lucky Zodiac Signs: 4 जुलाई को इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, 4 जुलाई 2025 का दिन कुछ...

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...