17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeग्लैमरअक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा! 'हेरा...

अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा! ‘हेरा फेरी 3’ बीच में छोड़ बुरे फंसे बाबू भईया

Published on

बीते कई दिनों से ‘हेरा फेरी 3’ की कास्ट को लेकर बातें हो रही हैं। एक्टर परेश रावल ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। पहले वो कह रहे थे कि क्रिएटिविटी में कमी के कारणों से उन्होंने फिल्म छोड़ी है लेकिन अब बात कुछ और ही सामने आ रही है। चौंकाने वाली खबर आई है कि एक्टर अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाने और फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे हैं।

परेश रावल ने पिछले हफ़्ते मीडिया के ज़रिए पुष्टि की थी कि वह इस कल्ट कॉमेडी से बाहर हो रहे हैं। हालांकि कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन हमें पता चला है कि उन्हें अभी इस फ़िल्म का हिस्सा बनने का ‘मन नहीं’ है। इससे हेरा फेरी फ़्रैंचाइज़ी के लाखों फैंस में निराशा की लहर दौड़ गई है।

अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा नोटिस
बता दें कि फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अक्षय हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं, उन्होंने इसके राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर खरीदे हैं। परेश रावल ने ये भी कहा था कि क्रिएटिविटी में कमी या पैसा उनके निर्णय का कारण नहीं था। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के लिए उनकी नॉर्मल फीस से तीन गुना अधिक उन्हें भुगतान किया जा रहा है।

अब एक्टर्स नहीं कर पाएंगे मनमानी
HT की रिपोर्ट के अनुसार, मामले में कानूनी कार्यवाही वाले एक सूत्र ने कहा, ‘परेश ने पेशेवर ईमानदारी को तोड़ा है। अगर वह फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग पर इतना पैसा खर्च करने से पहले ऐसा कहना चाहिए था। अब समय आ गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स को यह एहसास हो जाए कि हॉलीवुड की तरह यहां भी मेकर्स अब किसी की मर्जी के मुताबिक फिल्म में आने-जाने की इजाजत नहीं देंगे।’

परेश ने ये पहली बार नहीं किया
अक्षय कुमार के 35 साल के करियर में यह पहली बार है जब उन्होंने इंडस्ट्री के किसी साथी एक्टर पर गैर-पेशेवर आचरण के लिए मुकदमा दायर किया है। परेश के बारे में बात करें तो ये मामला नया नहीं है। उन्होंने 2023 में ‘ओह माय गॉड 2’ करने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। कहा जाता है कि 2009 की शुरुआत में, उन्होंने शाहरुख खान की ‘बिल्लू बारबर’ को छोड़ने के बाद ऐसा किया था। संयोग से उस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने किया था।

Latest articles

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this