16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeग्लैमर'बिग बॉस 7' फेम एजाज खान आर्थर रोड जेल से रिहा, ड्रग्स...

‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान आर्थर रोड जेल से रिहा, ड्रग्स मामले में दो साल से काट रहे थे सजा

Published on

‘बिग बॉस सीजन 7’ फेम एजाज खान को ड्रग मामले में दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। इतने साल सलाखों के पीछे बिताने के बाद 19 मई को उन्हें रिहाई मिल गई। उन्हें आज आर्थर रोड जेल से रिहा किया जाएगा। एजाज की पत्नी ने एक बयान में कहा कि यह परिवार के लिए खुशी का पल है। आयशा खान कहती हैं, ‘यह हमारे लिए खुशी का पल है और हम उन्हें अपने साथ घर पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते। इन सभी वर्षों में हमने उन्हें बहुत याद किया है।’

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सितंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने Ajaz Khan की जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मादक पदार्थों की तस्करी में वो लिप्त हैं, जिसमें वह गोलियां बेचते थे। और उन्हें ड्रग्स की आपूर्ति करके युवा लड़कों और लड़कियों का शोषण करते हुए भी पाया गया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अप्रैल में एजाज खान के घर पर छापा मारा था जहां से ड्रग्स जब्त किया गया। एनसीबी द्वारा जयपुर से आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था।

इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
एनसीबी के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया, ‘उसके घर की तलाशी के दौरान संयोग से 4.5 ग्राम अल्प्रोज़ोल की गोलियां बरामद हुईं, लेकिन उसे बटाटा गैंग से जुड़े होने के कारण गिरफ्तार किया गया है।’ एजाज ‘दीया और बाती हम’, ‘मिट्टी की बन्नो’, ‘करम अपना अपना’ सहित कई टेलीविजन शो का हिस्सा रहे हैं। वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this