नई दिल्ली,
भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे सैन्य टकराव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आखिरकार युद्ध विराम की घोषणा हो गई. इस बारे में एक्स-आर्मी ऑफिसर रह चुकीं खुशबू पाटनी ने भी बात की. उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए, जवानों का खूब हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सोच का भी पर्दाफाश किया.
ब्रह्मोस ने चखाया मजा
खुशबू ने इंस्टा वीडियो शेयर कर अपनी बात कही. खुशबू बोलीं- सभी को मेरा जय हिंद! आपने शायद वो न्यूज सुन ली होगी, ब्रह्मोस और सीजफायर. अभी इतनी ज्यादा उसपर चर्चा नहीं की गई है. हम सब सिर्फ उसके बारे में कयास ही लगा सकते हैं. लेकिन क्या तो गेम खेला है? सराहनीय है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहुत सारी जो पाकिस्तानी जनता है, वो बोल रही थी कि ऑपरेशन सुहागरात होगा, तो अब लगता है कि भारत ने सुहागरात मना ली है. और इस सुहागरात में जो दूध-हल्दी जाता है वो ब्रह्मोस के रूप में पहले ही पहुंच चुका है.
‘योगी आदित्यनाथ जी ने बोला कि ब्रह्मोस का स्वाद पूछना है तो पाकिस्तान से जाकर पूछो. मैं ये मानकर चल रही हूं कि पहली बार भारत ने ब्रह्मोस को लॉन्च किया. मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान को ये दूध और हल्दी अच्छी लगी हो. इसी के साथ मदर्स डे पर ब्रह्मोस का यूपी में इंस्टॉलेशन भी चल रहा है. इतना ज्यादा जो भारत सरकार की नीतियों और फैसलों पर डाउट किया जाता है, जो नहीं करना चाहिए. जब हम शांति की बात करते हैं तो जनता कहती है जंग होनी चाहिए थी. जब हम जंग की बात करते हैं तो कहा जाता है कि शांति चाहिए. हम एक बात क्यों नहीं बोल सकते हैं.’
हद में आया पाकिस्तान
वो आगे बोलीं- कल जो इतना क्विक सीजफायर हुआ, तो आपको क्या लगता है इन्होंने भीख मांगी होगी. सब इंडिया में अपने हिसाब चल रहा है. 5 दिन से जो सीजफायर चल रहा था, वो भारत ने अपनी सूझबूझ दिखा दी कि वो क्या कर सकते हैं.
खुशबू ने कहा कि यूएस का इस सीजफायर में भी एक प्रोपगेंडा हो सकता है. भले ही वो उनके तरफ से रचा गया हो. पाकिस्तान उस लेवल पर तनाव में आ गया कि अमेरिका के बिना ये कुछ करेंगे नहीं. और चुपके से उल्लंघन कर दिया. लेकिन इसके बाद ही यहां से 5 ब्रह्मोस मिसाइल दाग दी गई. फिर अचानक से ये शांत हो गए. अब शाम को पता चलेगा कि उन्हें जीवित रहने का मन है कि नहीं. लेकिन भारत ने क्लियर कर दिया कि आगे से इसे जंग के तौर पर लिया जाएगा. तो आप लोग भी शांत रहिए. और एजेंडा मत फैलाइये.
बता दें, खुशबू पाटनी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन हैं. वो 12 साल आर्मी में सेवा दे चुकी हैं. रिटायर होने के बाद खुशबू सभी को फिट रहने और अपनी रक्षा कैसे करनी है इसके टिप्स देती रहती हैं.