17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeग्लैमरवोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र को आया पैपराजी पर गुस्सा- मालूम है जो...

वोट डालने पहुंचे धर्मेंद्र को आया पैपराजी पर गुस्सा- मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हैं

Published on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र को उनके कूल और मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. फिल्मों में कई मस्तमौला किरदार निभा चुके धर्मेंद्र रियल लाइफ में भी काफी कूल हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं. मगर सोमवार को धर्मेंद्र थोड़े गुस्से में और इरिटेट होते नजर आए. सोमवार को धर्मेंद्र मुंबई के एक स्कूल में वोट डालने पहुंचे थे. वोट डालकर बाहर निकलते हुए धर्मेंद्र पैपराजी एक सवाल पर नाराज नजर आए. उन्होंने सवाल करने वाले को नसीहत भी दे डाली.

‘वीरू’ को आया गुस्सा
88 साल के धर्मेंद्र, बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर्स में से एक हैं. ‘शोले’ में वीरू का यादगार किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में वोट डालने पहुंचे थे. लाल कलर की चेक शर्ट और ब्लैक हैट में धर्मेंद्र हमेशा की तरह बहुत कूल लग रहे थे. मगर वोट डालकर बाहर निकलते वक्त एक सवाल ने उनकाथोड़ा मूड बिगाड़ दिया.

पैपराजी वरिंदर चावला के एक वीडियो में धर्मेंद्र एक कैमरापर्सन के किसी वोटिंग से जुड़े सवाल से इरिटेट होते नजर आ रहे हैं. इस सवाल के जवाब में उन्होंने पलटकर नसीहत दे डाली. वीडियो में वो बोलते नजर आ रहे हैं, ‘यार अच्छे शहरी बनो, रईस बच्चे बनो, मां-बाप से प्यार करो, आपको मालूम है जो आप मुझसे कहलवाना चाहते हैं.’

धर्मेंद्र ने की थी हेमा मालिनी के लिए वोट देने की अपील
लोकसभा चुनाव 2024 में, सोमवार को पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है. धर्मेंद्र की पत्नी, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग दूसरे चरण में हो चुकी है.

अप्रैल में, मथुरा में हुई वोटिंग के दिन धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के लिए वोट देने की अपील करते हुए, एक खास वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कहा था, ‘आप समझ गए होंगे मैं आज आपसे क्यों बातचीत कर रहा हूं, अपनी हेमा के लिए, हमारी हेमा के लिए. हेमा तीसरी दफा वहां से इलेक्शन लड़ रही है. पिछले इलेक्शन में मैं भी आया था. हेमा को उस नगरी से उस मिट्टी से बेपनाह प्यार हो गया है. वो चाहती है कि वो इसे बहुत सुन्दर बना दें.’

धर्मेंद्र के काम की बात करें तो वो पिछले साल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे. उनके काम को लोगों ने बहुत पसंद किया था. अब वो जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this