20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeग्लैमरभरत तख्तानी से तलाक के बाद बदल गए धर्मेंद्र की बेटी ईशा...

भरत तख्तानी से तलाक के बाद बदल गए धर्मेंद्र की बेटी ईशा के तेवर, चिक लुक में आईं सामने तो फिगर देखती रह गई पब्लिक

Published on

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी को कौन नहीं जानता। इन्होंने फिल्मी पर्दे पर जो कमाल किया है, उस किरदार, उस अपीरियंस को दूसरी एक्ट्रेसेस तो छोड़ो उनकी बेटी ईशा देओल तक मैच नहीं कर पाई हैं। हालांकि, जिस एक चीज में ईशा ने अपनी मां को बखूबी कॉपी किया है, वो उनका फैशन एंड स्टाइल है, जो किसी भी मामले में उन्हें हेमा मालिनी से नीचे नहीं होने देता।

ऐसा इसलिए क्योंकि 40+ होने के बाद भी ईशा न केवल अपनी ग्लैमरस अपील फ्लॉन्ट करना अच्छे से जानती हैं बल्कि बोल्ड एंड सेक्सी दिखने का भी वह कोई चांस मिस नहीं करतीं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि बीती रात इस हसीना को जब ऐसे ही लुक में स्पॉट किया, तो उनकी हॉट पर्सनैलिटी एकदम नोटिस में आ गई।

दरअसल, यह सारा मामला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन में चल रहे Ajio Luxe Wkend का है, जिसमें मलाइका अरोड़ा समेत गौरी खान, शालिनी पासी और तान्या देओल जैसे स्टार्स शामिल हुए थे। इस स्टार स्टड्स इवेंट में ईशा भी मौजूद थीं, जिन्होंने अपने लिए ऐसे कपड़े चुने थे, जो स्टाइलिश एंड कम्फी होने के साथ-साथ हसीना के ग्लैम कोशंट को भी नेक्स्ट लेवल ले जा रहे थे।

कर्वी फिगर वाली इस बाला ने अपने लिए ब्लू कलर की डेनिम पिक की थी, जोकि स्ट्रेटफिट थी। वहीं उन्होंने इसके साथ डीप नेकलाइन वाला टैंक टॉप पहना था, जोकि वाइट कलर में होने के साथ-साथ स्पार्कली ट्वीस्ट के साथ था। वहीं ये अटायर ओवरपावर न लगे इसके लिए अदाकारा ने क्रॉप स्टाइल वाली लेदर जैकेट डाली थी, जिसे उन्होंने फ्रंट ओपन रखा था। एक नजर में भले ही आपको ईशा का लुक सिंपल लगे, लेकिन इसकी ओवरऑल फील काफी इम्प्रेसिव थी।

फीटिंग वाले इस सेपरेट्स सेट्स के साथ ईशा ने ब्लैक बूट्स पेयर किये थे, जिसके साथ उन्होंने अपनी एक्सेसरीज को मिनिमल रखा था। उन्होंने हाथ में केवल रिंग्स पहनी थीं, जिसके साथ घड़ी डाली थी। वहीं उनके गले में पतली सी चेन थी, जिसके साथ फेस पर न्यूड मेकअप किया था और लिप्स को पिंक कलर में राउंड किया। वहीं उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा था। ईशा देओल का ये लुक सिर से लेकर पांव तक ऐसा था, जिसमें किसी भी तरह की कमी ढूंढ पाना नामुमकिन था।

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this