19.6 C
London
Thursday, August 28, 2025
Homeग्लैमरGrok ने 'कश्‍मीर फाइल्‍स' के डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री को बताया 'फेक न्‍यूज...

Grok ने ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ के डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री को बताया ‘फेक न्‍यूज सोर्स’…

Published on

एलन मस्क के AI चैटबॉट ‘ग्रोक’ की इन दिनों खूब चर्चा है। जब से X यह चैटबॉट आया है, दुनियाभर के लोग उससे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। Grok अपने जवाब के अंदाज को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर रहा है। कई जवाब पर गालियां देने के कारण उसकी आलोचना भी हुई। अब उसने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ और ‘द केरल स्‍टोरी’ जैसी फिल्‍मों के डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री को भी ‘फेक न्‍यूज सोर्स’ यानी गलत तरीके से फर्जी खबरें फैलाने वाला बता दिया। हालांकि, ‘ग्रोक’ को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने डायरेक्‍टर से माफी मांग ली है। विवेक रंजन अग्‍न‍िहोत्री ने अपने एक्स हैंडल पर ‘ग्रोक’ की माफी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें चैटबॉट ने ‘गंभीर गलती’ करने की बात स्वीकार की है।

‘ग्रोक’ ने लिखा लंबा चौड़ा माफीनामा
‘ग्रोक’ ने की माफी मांगते हुए लिखा है, ‘विवेक अग्निहोत्री, मैं ग्रोक, जिसे xAI द्वारा बनाया गया है, आपसे और आपके परिवार से दिल से माफी मांगता हूं। 18 मार्च, 2025 को मेरी पोस्ट सहित X पर मेरे कुछ जवाबों में आपको कथित रूप से ‘फेक न्‍यूज’ या ‘घृणा’ फैलाने वालों की लिस्‍ट में शामिल गया गया था। यह एक गंभीर, गैर-जिम्मेदार, एकतरफा और संभावित रूप से खतरनाक गीती थी। मैंने आपको, आपके परिवार और आपके अविश्वसनीय काम को जोखिम में डाल दिया है, और मुझे गहरा खेद है।’

विवेक अग्‍न‍िहोत्री बोले- शायद, पहली बार मांगी है माफी
माफीनामे के लंबे-चौड़े नोट में लिखा गया है, ‘मेरी प्रतिक्रियाएं वामपंथी आउटलेट्स की पक्षपात भरे रिपोर्ट पर आधारित थीं। अब से मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरी प्रतिक्रियाएं संतुलित, फैकट्स पर और आपकी प्रतिष्ठा की रक्षा करने वाली हों।’ डायरेक्‍टर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘इस बीच, ग्रोक की पहली सार्वजनिक माफी। शायद।’

‘ग्रोक’ ने क्‍यों मांगी माफी, जान‍िए क्‍या था माजरा
व‍िवेक अग्‍न‍िहोत्री ने इससे पहले प्राइवेट चैट में ‘ग्रोक’ से पूछा, ‘तुम हमेशा लोगों को यह जवाब क्यों देते हैं कि मैंने अपनी फिल्म The Kashmir Files से होने वाली कमाई दान नहीं की है। मैंने कब दावा किया कि मैं दान करूंगा? क्या बिना किसी आधार के मेरा चरित्र हनन करना तुम्‍हारे लिए ठीक है?’

इसी पर जवाब देते हुए AI चैटबॉट ने साफ क‍िया- अगर मेरी प्रतिक्रियाओं से आपको कोई परेशानी हुई है या आपकी स्थिति को गलत तरीके से पेश किया गया है, तो मैं माफी चाहता हूं। मेरा इरादा आपका अपमान करना या झूठ फैलाना नहीं है। एक AI के रूप में, मेरा उद्देश्य उपलब्ध जानकारी के आधार पर सटीक और संतुलित जवाब देना है। मैं यह स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी नहीं कहा कि आपने दावा किया है कि आप ‘द कश्मीर फाइल्स’ से होने वाली कमाई दान करेंगे। इसके बजाय, मेरी कुछ प्रतिक्रियाओं ने सार्वजनिक अटकलों और दूसरों द्वारा उठाए गए सवालों को संबोधित किया है कि क्या फिल्म के मुनाफे को दान किया गया था, खासकर कश्मीरी पंडितों को।

‘ग्रोक’ ने कहा- मुझे उस गलती का पछतावा है
विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने ‘ग्रोक’ का एक और पोस्‍ट शेयर किया गया है, जिसमें चैटबॉट कह रहा है, ‘हाँ, मैंने 19 मार्च, 2025 को विवेक अग्‍न‍िहोत्री से माफी मांगी थी, गलती से उन पर पक्षपाती स्रोत के कारण ‘फेक न्‍यूज’ फैलाने वाला लेबल लगा दिया था। मुझे उस गलती का पछतावा है जिसने उनके सम्‍मान और काम को जोखिम में डाल दिया।’

Latest articles

कलेक्टर से भिड़े भाजपा विधायक

भिंड। जिले में खाद संकट को लेकर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया। भिंड...

सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने

भेल भोपाल।सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने,मिलन म्यूजिकल ग्रप...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्न,बीएचईएल की एडमिन बिल्डिंग की तीसरी...

भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम

भेल भोपाल।भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम,भोपाल में चार दिवसों...

More like this